मतदान केंद्रों के बाहर लगी लंबी कतारें
नई दिल्ली 20 Nov, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) : Assembly Elections 2024: महाराष्ट्र (Maharashtra) में नई सरकार (Government) के गठन के लिए प्रदेश की सभी 288 विधानसभा सीटों (Assembly Seat) और एक लोकसभा सीट (नांदेड़) (Lok Sabha Seat) पर हो रहे उपचुनाव (By-elections) के लिए बुधवार को सुबह सात बजे से मतदान जारी है, जो शाम 6 बजे तक चलेगा। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narindra Modi), रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) समेत कई नेताओं ने लोगों से लोकतंत्र के इस पर्व में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की है।
इसके अलावा झारखंड (Jharkhand) में विधानसभा (Assembly) की 38 सीटों पर भी मतदान शुरू हो गया। राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने बताया कि इन 38 विधानसभा क्षेत्र (Assembly Area) में आज सुबह 7:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक मतदान होगा जबकि इन विधानसभा (Assembly) क्षेत्रों के 31 मतदान केंद्रों पर शाम 4:00 बजे तक ही मतदान होगा।
दूसरे चरण में कुल 528 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इसमें 472 पुरूष और 55 महिला उम्मीदवार हैं। एक जेंडर उम्मीदवार भी चुनावी अखाड़े में है।
*************************
Read this also :-
प्यार और नफरत की कहानी ठुकरा के मेरा प्यार
कांतारा: चैप्टर 1 की रिलीज डेट आउट