Visit of Chief of the Naval Staff ADM R Hari Kumar to Vietnam

नई दिल्ली , 22 जुलाई (एजेंसी)। नौसेना स्टाफ के प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार, वियतनाम की आधिकारिक यात्रा पर, आज से  वियतनाम के कैम रैन में निर्धारित भारतीय नौसेना जहाज किरपान को वियतनाम पीपुल्स नेवी (वीपीएन) को सौंपने के समारोह की अध्यक्षता करेंगे। भारतीय नौसेना से वियतनाम पीपुल्स नेवी को स्वदेशी रूप से निर्मित इन-सर्विस मिसाइल कार्वेट, आईएनएस किरपान का स्थानांतरण उनकी क्षमता और क्षमता को बढ़ाने में अपने समान विचारधारा वाले भागीदारों की सहायता करने की भारत की प्रतिबद्धता को दर्शाता है, और यह भारत सरकार की ‘एक्ट ईस्ट’ और ‘क्षेत्र में सभी के लिए सुरक्षा और विकास (एसएजीएआर)’ की नीतियों के अनुरूप है। यह भारत द्वारा किसी भी मित्रवत विदेशी देश को पूरी तरह से परिचालन कार्वेट उपहार में देने का पहला अवसर है।

राजनाथ सिंह द्वारा 19 जून 2023 को वियतनाम को एक इन-सर्विस मिसाइल कार्वेट उपहार में देने की घोषणा के अनुसार, आईएनएस किरपान, एक स्वदेश निर्मित खुकरी-क्लास मिसाइल कार्वेट को वीपीएन को सौंपा जा रहा है। उसी को क्रियान्वित करने के लिए, आईएनएस किरपान 28 जून 23 को भारत से वियतनाम के लिए भारतीय तिरंगे के नीचे अपनी अंतिम यात्रा पर रवाना हुई और 08 जुलाई 2023 को वियतनाम के कैम रान्ह पहुंचा।

आर हरि कुमार वियतनाम पीपुल्स नेवी के सीआईएनसी के वाइस एडमिरल ट्रान थान नघिएम के साथ द्विपक्षीय बातचीत के लिए हाई फोंग स्थित वियतनाम पीपुल्स नेवी के मुख्यालय का भी दौरा करेंगे और वियतनाम के राष्ट्रीय रक्षा मंत्री से मुलाकात करेंगे। सीएनएस की यात्रा आईएन और वीपीएन के बीच उच्च स्तर की द्विपक्षीय रक्षा प्रतिबद्धताओं के साथ-साथ इस क्षेत्र के लिए भारत की ‘आसियान केंद्रीयता’ की मान्यता का प्रतीक है।

**************************

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *