Vikrant's 12th failure, earning speed slows down

01.11.2023 (एजेंसी)  –  कंगना रनौत की तेजस के साथ 27 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई विक्रांत मैसी की फिल्म 12वीं फेल बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है।बेशक फिल्म की टिकट खिड़की पर शुरुआत ठंडी रही थी, लेकिन वीकेंड पर इसकी कमाई में जबरदस्त उछाल आया और फिल्म ने नोट छापे।

अब 12वीं फेल की कमाई के चौथे दिन के आंकड़े सामने आ चुके हैं, जिसमें थोड़ी गिरावट दर्ज की गई है।रिपोर्ट के अनुसार, 12वीं फेल ने अपनी रिलीज के चौथ दिन 1.20 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 7.84 करोड़ रुपये हो गया है।फिल्म ने 1.11 करोड़ रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत की थी।वीकेंड पर 12वीं फेल की कमाई में जबरदस्त उछाल आया और इसने शनिवार को 2.51 करोड़ रुपये कमाए तो वहीं रविवार को यह फिल्म 3.12 करोड़ रुपये समेटने में सफल रही।

12वीं फेल अनुराग पाठक के इसी नाम से आए लोकप्रिय उपन्यास पर आधारित है, जो आईपीएस अफसर मनोज कुमार शर्मा के संघर्षों की कहानी बयां करती है।इसमें मेधा शंकर भी अहम भूमिका में हैं, जिन्होंने विक्रांत की प्रमिका (श्रद्धा जोशी) के किरदार को बखूबी से पर्दे पर उतारा है।फिल्म में हरीश खन्ना, प्रियांशु चटर्जी, संजय बिश्नोई और सुकुमार टुडू भी है।आने वाले समय में 12वीं फेल ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज होगी।

********************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *