ग्रेटर नोएडा 17 Nov. (एजेंसी): ग्रेटर नोएडा के गौर सिटी मॉल का एक वीडियो बुधवार शाम सामने आया। इसमें एक युवक सिक्योरिटी गार्ड के साथ मारपीट करता दिखाई दे रहा है। मारपीट के दौरान युवक ने सुरक्षाकर्मी को लहूलुहान कर दिया। थाना बिसरख पुलिस ने मामले में आरोपी मधुर भाटिया को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी युवक दादरी का रहने वाला बताया जा रहा है।
वीडियो में दिख रहा है कि वह बंदूक के साथ खड़े सिक्योरिटी गार्ड के मुंह पर घूंसे मार रहा है। युवक दौड़ते हुए गार्ड को पकड़ता है और घसीटते हुए लेकर जाता है। फिर उसके साथ मारपीट करता है। हालांकि मौके पर मौजूद कई लोग युवक को रोकने की कोशिश करते हैं। गार्ड को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
*******************************