Vicky Kaushal and Sara Ali Khan's film will be titled Zara Hatke Zara Bachke

04.05.2023 (एजेंसी)  लक्ष्मण उतेकर द्वारा निर्देशित विक्की कौशल और सारा अली खान की फिल्म काफी समय से चर्चा में है। फिल्म के सेट से कई तस्वीरें सामने आई थीं। फिल्म से सारा और विक्की का पहला लुक भी सामने आ चुका था, लेकिन अब तक इसका नाम तय नहीं हुआ था। अब इस चर्चित फिल्म को नाम मिल गया है। इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म का नाम जरा हटके जरा बचके रखा गया है। जियो स्टूडियोज ने अपनी आने वाली फिल्मों की घोषणा की है। इस घोषणा में भेडिय़ा 2, स्त्री 2, डंकी जैसी फिल्मों का नाम शामिल हैं। इसी घोषणा में लक्ष्णन उतेकर की यह चर्चित फिल्म भी शामिल थी, जिसके टाइटल का खुलासा कर दिया गया। इससे पहले लक्ष्मण ने फिल्म की शूटिंग खत्म होने पर फिल्म से विक्की और सारा का लुक शेयर किया था। उन्होंने लिखा था, नाम में क्या रखा है, अभी तो रैप हुआ है।

फिल्म की शूटिंग खत्म होने पर सारा ने भी एक भावुक नोट लिखा था। उन्होंने लिखा था, मुझे विश्वास नहीं होता यह खत्म हो गया है। थैंक्यू लक्ष्मण उतेकर सर, मुझे सौम्या का किरदार देने के लिए। आपके सहयोग और धैर्य के लिए आपको धन्यवाद। आपने हर रोज मुझे बेहतर करने की प्रेरणा दी। सारा ने विक्की को भी इस सफर को यादगार बनाने के लिए धन्यवाद दिया।

उन्होंने बताया था कि विक्की के साथ सेट पर खूब मस्ती हुई। यह एक रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है। आईएमडीबी के अनुसार यह एक ऐसे कपल की कहानी है, जो अपने तरीके से एक घर लेने के फिराक में है। इसके लिए वह केंद्र सरकार की एक योजना का लाभ उठाना चाहता है। निर्माताओं ने फिलहाल फिल्मे की रिलीज डेट का ऐलान नहीं किया है।

उम्मीद है यह फिल्म इसी साल रिलीज होगी। फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और अब लक्ष्मण इसके पोस्ट-प्रोडक्शन पर काम कर रहे हैं। विक्की ने एक लक्ष्मण उतेकर के साथ एक अन्य फिल्म के लिए भी हाथ मिलाया है। यह युद्ध पर आधारित एक बड़े बजट की फिल्म होगी। चर्चा है कि फिल्म में विक्की छत्रपति सांभाजी का किरदार निभाएंगे। इसके अलावा वह तृप्ति डिमरी के साथ एक रोमांटिक फिल्म में भी काम कर रहे हैं। सारा की बात करें तो वह फिल्म ऐ वतन मेरे वतन में एक स्वतंत्रता सेनानी का किरदार निभाएंगी। वह मर्डर मुबारक में भी नजर आएंगी।

**********************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *