सहारनपुर 03 Jan, (एजेंसी) : उत्तर प्रदेश में सहारनपुर जिले की देवबन्द कोतवाली पुलिस ने एक सशस्त्र मुठभेड़ के बाद 25 हजार रूपये के इनामी अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मकबरा पुलिया भनैडा रोड पर वाहन चेकिंग के दौरान एक मोटरसाईकिल पर सवार दो लोगों को रुकने का संकेत दिया गया जिस पर बदमाशों ने फायरिंग करते हुये भागने का प्रयास किया।
पुलिस टीम द्वारा पीछा करने पर मोटर साईकिल फिसल गई। पुलिस टीम के नजदीक पहुँचने पर बदमाशों ने फिर से पुलिस टीम पर फायरिंग की। जवाबी फायरिंग मे एक बदमाश को पैर मे गोली गली है जिसे पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया जबकि दूसरा बदमाश ईंख के खेतों के बीच से भागने मे सफल रहा।
गिरफ्तार बदमाश की पहचान मोबीन उर्फ भूरा के रूप में हुई है, जिस पर पूर्व मे गौकशी के मुकदमे पंजीकृत हैं व वर्तमान में थाना रामपुर मनिहारान पर गैंगस्टर एक्ट मे मुकदमे मे वाँछित अभियुक्त है। घायल बदमाश को उपचार के लिये चिकित्सालय भर्ती कराया गया है। फरार बदमाश की तलाश की जा रही है।
***************************