Veteran actor Ramesh Dev is no moreVeteran actor Ramesh Dev is no more

हिंदी और मराठी फिल्म उद्योग के दिग्गज अभिनेता रमेश देव का बुधवार रात 8.30 बजे कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वो 93 वर्ष के थे। रमेश देव ने 1962 में फिल्म ‘आरती’ से बतौर खलनायक अपना फिल्मी सफर शुरू किया था। साल 1962 में उनकी फिल्म ‘वरदक्षिणा’ आई थी। इस फिल्म की नायिका सीमा देव से उन्होंने प्रेम विवाह किया था। बाद में दोनों कई फिल्मों में एक साथ नज़र आये। रमेश देव ने अपने फिल्मी करियर में 280 से अधिक फिल्मों में काम किया था। जिसमें ‘आनंद’ ‘मेरे अपने’ ‘ड्रीमगर्ल’ ‘आप की कसम’ ‘मिस्टर इंडिया’, ‘प्रेम नगर’, ‘दौलत’, ‘श्रीमान श्रीमती’, ‘प्यार किया है प्यार करेंगे’, ‘यही है जिंदगी’, ‘जोरू का गुलाम’, ‘जमीर’, ‘कोरा कागज’, ‘संजोग’, ‘कसौटी’, ‘खिलौना’, ‘दहशत’, ‘हथकड़ी’, ‘सुनहरा संसार, ‘सलाखें’ और ‘फकीरा’ जैसी कई फिल्में शामिल है।

प्रस्तुति – काली दास पाण्डेय

Leave a Reply