*रिपेयर वाला हिस्सा फिर टूटा*
अहमदाबाद ,07 अक्टूबर (आरएनएस/FJ)। गुजरात के आणंद स्टेशन के पास वंदे भारत एक्सप्रेस शुक्रवार को एक गाय को टकरा गई, जिससे ट्रेन के आगे का हिस्सा मामूली रूप से क्षतिग्रस्त हो गया। दुर्घटना के समय ट्रेन का चालक पूरी तरह से सतर्क था।
उसने तुरंत ट्रेन की सीटी बजाई और ब्रेक भी लगाया, लेकिन प्रतिक्रिया समय कम था। यह हादसा गांधीनगर-मुंबई के बीच हुआ। यह दो दिन में दूसरी बार हादसा हुआ है। इससे पहले हाई स्पीड वंदे भारत ट्रेन गुरुवार सुबह 11.18 बजे हादसे का शिकार हो गई थी। ट्रेन वटवा और मणिनगर स्टेशन के पास जानवरों के झुंड से टकरा गई थी।
यह ट्रेन मुंबई से अहमदाबाद के लिए आ रही थी। हादसे में वंदे भारत ट्रेन के फ्रंट का हिस्सा टूट कर नीचे गिर गया था। वहीं, देर रात कोचिंग केयर सेंटर में रातों-रात रिपेयर कर गुजरात के लिए रवाना किया गया।
वंदे भारत को मुंबई सेंट्रल कोचिंग केयर सेंटर में ठीक किया गया था। वंदे भारत और रेलवे इंजीनियर सुपरवाइजर और काम करने वाले लोगों ने इसे मिलकर ठीक किया था। रेल मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक हादसे के बाद ट्रेन को करीब 20 मिनट रुकना पड़ा था।
इस वंदे भारत ट्रेन को 30 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाई थी। यह ट्रेन 180 से 200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। यह देश की तीसरी वंदे भारत ट्रेन है।
इससे पहले नई दिल्ली और वाराणसी तथा नई दिल्ली और माता वैष्णो देवी कटरा के बीच वंदे भारत ट्रेन चल रही थी।
यह ट्रेन गांधीनगर से अहमदाबाद होते हुए मुंबई तक जाती है और फिर वापस इसमें रोड पर गांधीनगर आती है।
*****************************