Uproar over Ravan's statement in Rajasthan, FIR lodged against Union Minister

जयपुर 30 अपै्रल,(एजेंसी)। राजस्थान की राजनीति में रावण को लेकर घमासान मचा हुआ है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को राजनीति का रावण बताए जाने पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के खिलाफ चित्तौडग़ढ़ में मानहानि के आरोप में एफआईआर दर्ज करवाई गई है।

जानकारी के अनुसार स्थानीय कांग्रेस नेता सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने शेखावत के खिलाफ सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई है।

बता दें कि शेखावत ने चित्तौडग़ढ़ में बीजेपी की जन आक्रोश रैली में अपने भाषण के आखिर में राजराज्य के लिए संकल्प लेने का आह्वान करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ बयान दिया था।

इस मामले में गजेंद्र सिंह शेखावत के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है। इनमें धारा 143, 153 ए (समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना), 295 ए (धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना) और धारा 500 व 504 (शांति भंग करना) और 511 और 505 (2) शामिल हैं।

***************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *