UP Women police personnel honoured in Varanasi, Police Commissioner hosted lunch and rewarded them.

वाराणसी 29 Sep, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शुरू किए गए ‘मिशन शक्ति-5.0’ के तहत महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के लिए उत्तर प्रदेश में कई पहल हो रही हैं। इसी कड़ी में वाराणसी में पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने एक अनोखा आयोजन किया, जिसमें उन्होंने सभी थानों से आई महिला पुलिसकर्मियों के साथ लंच किया और उन्हें सम्मानित किया।

उन्होंने बताया कि इस तरह के आयोजन उन्हें अपने कर्तव्यों को और बेहतर तरीके से निभाने के लिए प्रेरित करते हैं। मिशन शक्ति के तहत ये महिला पुलिसकर्मी अपने-अपने क्षेत्रों में महिलाओं की सुरक्षा, जागरूकता और आत्मनिर्भरता के लिए लगातार काम कर रही हैं।

पुलिस कमिश्ननर मोहित अग्रवाल ने कहा, “महिला पुलिसकर्मी हमारी पुलिस फोर्स की रीढ़ हैं। मिशन शक्ति के तहत इनका योगदान समाज में महिलाओं के लिए सुरक्षित माहौल बनाने में महत्वपूर्ण है। यह सम्मान उनकी मेहनत और समर्पण को प्रोत्साहन देने का एक छोटा सा प्रयास है।”

सब इंस्पेक्टर मानसी चौरसिया ने बताया, “हमें इस सम्मान से बहुत प्रेरणा मिली है। हम मिशन शक्ति के तहत महिलाओं को सशक्त बनाने और समाज में उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए और अधिक मेहनत करेंगे।”
वहीं, सब इंस्पेक्टर दीक्षा पांडेय ने अपने विचार साझा करते हुए कहा, “ऐसे आयोजन हमें यह एहसास दिलाते हैं कि हमारा काम समाज के लिए कितना महत्वपूर्ण है। हम अपने कर्तव्यों को और दृढ़ता से निभाएंगे।”

इस आयोजन ने न केवल महिला पुलिसकर्मियों का हौसला बढ़ाया, बल्कि समाज में यह संदेश भी दिया कि पुलिस प्रशासन महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। ‘मिशन शक्ति-5.0’ के तहत ऐसे आयोजन पूरे प्रदेश में महिलाओं के लिए एक सकारात्मक माहौल बना रहे हैं।

**************************