UP Police rescues child sold by traffickers, six arrested

मिर्जापुर 06 Dec, (एजेंसी): मानव तस्करों द्वारा आगरा में एक नि:संतान दंपति को बेचे गए ढाई साल के बच्चे को उत्तर प्रदेश पुलिस ने छुड़ाया है। मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बच्चा मिजार्पुर जिले के चुनार क्षेत्र की एक महिला मजदूर का बेटा था।

मिजार्पुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने मिजार्पुर की ऊषा गोंड, रामबाबू सोनकर, नीतू सोनकर, आगरा के वीरपाल, सुधा सिंह सिसोदिया और परम सिंह को गिरफ्तार किया है।

एसपी ने कहा कि कथित बाल तस्करों के पास से 25 हजार रुपये नकद भी बरामद किया गया है। बचाए गए बच्चे को उसकी मां से मिलवाया गया।

जब पुलिस ने मामले की जांच शुरू की, तो यह पता चला कि महिला मजदूर, जिसके पति की हाल ही में मृत्यु हो गई थी, से आरोपी ने संपर्क किया था, जिसने उसे आगरा में नौकरी दिलाने का वादा किया था। बाद में वे महिला और उसके बच्चे को आगरा ले गए और उनके द्वारा तय किए गए स्थान पर रुके।

आरोपी ऊषा, रामबाबू और नीतू खरीदारों से पैसे वसूल कर मौके से फरार हो गए। बाद में महिला को वीरपाल, सुधा और परम ने बताया कि उसे और उसके बच्चे को बेच दिया गया है।

महिला किसी तरह वहां से भाग निकली और मामले की सूचना पुलिस को दी।

*************************

 

Leave a Reply