कानपुर 10 अगस्त (आरएनएस/FJ)। कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को बुधवार सुबह दिल का दौरा पड़ा है। उनके भतीजे मयंक श्रीवास्तव ने बताया कि वह रोज की तरह सुबह उठकर अपने घर पर ही ट्रेडमिल पर रनिंग कर रहे थे, तभी अचानक सीने में दर्द होने लगी। असहनीय पीड़ा होने पर घर वाले दिल्ली एम्स लेकर गए और भर्ती कराया।
फिलहाल उनका इलाज चल रहा है। पल्स वापस आने से उनके चाहने वालों ने राहत की सांस ली है। हालांकि अभी तक अस्पताल प्रशासन की तरफ से मेडिकल बुलेटिन जारी नहीं किया गया है।
राजू श्रीवास्तव के हार्ट अटैक की पुष्टि उनके भतीजे मयंक श्रीवास्तव ने की है। उन्होंने बताया कि चाचा एम्स में भर्ती हैं। उनकी तबीयत के बारे में उन्होंने बताया कि अभी वह कुछ भी बताने की स्थित में नहीं हैं। जैसे से उनकी डॉक्टर से बात होगी, जानकारी देंगे।
*************************************