UP Congress will start state level-1 Bharat Jodo Yatra from today

लखनऊ 11 Dec, (एजेंसी)  । उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (यूपीसीसी) पार्टी नेता राहुल गांधी की यात्रा के लिए कार्यकर्ताओं को जुटाने का रविवार से राज्य स्तरीय ‘भारत जोड़ो यात्रा’ शुरू करेंगे, जो जनवरी की शुरूआत में उत्तर प्रदेश में प्रवेश करने वाली है। यात्रा रविवार को बाराबंकी से शुरू होकर सोमवार को लखनऊ पहुंचेगी।

उत्तर प्रदेश कांग्रेस के जोनल अध्यक्ष नकुल दुबे ने एक प्रेस बयान में कहा कि, “यूपीसीसी राज्य के विभिन्न स्थानों से छह राज्य स्तरीय यात्राएं निकालेगी।”

उन्होंने कहा, “बाराबंकी से यात्रा विभिन्न जिलों को कवर करने के बाद 21 दिसंबर को हरदोई में समाप्त होगी।”

दुबे ने कहा कि, यूपीसीसी अध्यक्ष बृजलाल खबरी सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी की अगुआई वाली ‘भारत जोड़ो यात्रा’ से पहले रैलियों का नेतृत्व करेंगे।

******************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *