बरसाईं गोलियां; एक की मौत; दूसरे की हालत गंभीर
भागलपुर , 20 मार्च (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय के दो भांजे, जयजीत यादव और विकल यादव के बीच गुरुवार की सुबह एक मामूली पानी के विवाद के दौरान गोलीबारी हो गई। इस घटना में विकल की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि जयजीत की हालत अत्यंत नाजुक बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार सुबह लगभग 6:30 बजे पानी देने वाले नौकर ने पानी वाले बर्तन में हथेली डुबोकर पानी दिया था। इस कार्य से विकल में नाराजगी बढ़ गई। पहले से ही दोनों भाइयों के बीच मतभेद था, जिसके चलते विवाद बढ़ गया।
विकल ने घर के अंदर से पिस्तौल निकालकर जयजीत के मुंह पर निशाना साधा। गोली जबड़े को क्षतिग्रस्त करते हुए निकल गई। प्रारंभ में जयजीत जमीन पर गिर गया, लेकिन कुछ मिनटों में ताकत बटोरकर उठा और विकल से गुत्थम-गुत्थी करते हुए उसका हाथ से पिस्तौल छीन ली। इसके बाद जयजीत ने नजदीक से गोली चला दी।
घटना के तुरंत बाद विकल को नवगछिया अस्पताल पहुंचाया गया, परंतु चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जयजीत की हालत खून की अधिकता के कारण नाजुक बनी हुई है, जिसके चलते उसे बेहतर उपचार के लिए अस्पताल से बाहर ले जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
इस घटना की जानकारी प्राप्त होते ही रेंज आईजी विवेक कुमार ने नवगछिया एसपी से जांच करवाने एवं आवश्यक सुरक्षात्मक उपाय करने के निर्देश दिए हैं।
***************************