मेरठ 05 मार्च, (एजेंसी)। केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी दिल्ली से देहरादून जाते हुए एनएच-58 का हाल देखते हुए निकले। नितिन गडकरी के लिए टोल प्लाजा पर पहले ही एक लाइन रिर्जव कर दी गई।
साथ ही एनएचएआई और टोल अधिकारी उनके साथ रहे और उन्होंने पूरे हाईवे के बारे में जानकारी ली। वहीं राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का जोरदार स्वागत किया।
शनिवार की शाम को दिल्ली से देहादून जाते हुए परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के साथ एनएचएआई के परियोजना निदेशक संतोष वाजपाई, डीजीएम हेमंत कुमार, टोल उप-महाप्रबंधक प्रदीप चौधरी भी साथ रहे।
प्रदीप चौधरी ने बताया कि मंत्री ने हाईवे के बारे में जानकारी ली। मंत्री ने कहा कि हाईवे पर यात्रियों को सुविधाएं मिलनी चाहिए। सड़क पर गड्ढे न हो और हाईवे पर जो सुविधाएं हैं वह सभी को मिलनी चाहिए। मंत्री ने टोल पर कितनी देर में गाड़ी निकल रही है और फास्टटेग सही चल रहा है, इस बारे में भी जानकारी ली।
नितिन गडकरी ने रामपुर तिराहे तक पूरे हाईवे के बारे में जानकारी ली। वहीं मंत्री नितिन गडकरी के आने से पहले ही टोल प्लाजा पर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत रही और लेन को खाली कर दिया गया।
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का शनिवार को उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा राज्य मंत्री सोमेंद्र तोमर ने परतापुर काशी टोल प्लाजा पर कार्यकर्ताओं के साथ भव्य स्वागत किया।
बताया गया कि मंत्री नितिन गडकरी परतापुर होते हुए देहरादून जा रहे थे, इसी दौरान स्वागत किया गया। इस दौरान उनके साथ पूर्व जिलाध्यक्ष शिव कुमार राणा, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष मोहन गुर्जर किनोनी, जिला पंचायत सदस्य गुड्डू गगोल भी मौजूद रहे।
*******************************