Union Minister Jitin Prasad injured in a road accident

काफिले की गाड़ियां हुई क्षतिग्रस्त

पीलीभीत 21 Jully (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी): उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री जितिन प्रसाद के काफिले की गाड़ियां आपस में टकरा गई। प्रसाद के निजी सचिव शशि मोहन तथा काफिले में शामिल किसान नेता देव स्वरूप पटेल ने बताया कि दुर्घटना के बाद जितिन प्रसाद बिना देर किए दूसरी कार में सवार होकर अगले कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए निकल गए। हादसे में जितिन प्रसाद, उनके निजी सचिव और रसोईया घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि जितिन प्रसाद के सिर में मामूली चोट आई है।

काफिले को एस्कॉर्ट कर रही गाड़ी ने अचानक ब्रेक लगाया, इसके बाद जितिन प्रसाद की गाड़ी ने भी ब्रेक लगाया, लेकिन उनकी गाड़ी के पीछे वाली कार ने मंत्री की कार को पीछे से टक्कर मार दी। गाड़ी की स्पीड ज्यादा नहीं थी इसलिए हादसा बड़ा नहीं हुआ। आनन-फानन में पूरा काफिला रूका और जितिन प्रसाद अपनी गाड़ी से बाहर निकले और अपनी कार को वहीं छोड़कर दूसरी गाड़ी में बैठकर आगे के लिए रवाना हो गए।

जितिन प्रसाद अपने संसदीय क्षेत्र पीलीभीत में बाढ़ प्रभावित गांवो का दौरा करेंगे। इसके साथ ही बाढ़ग्रस्त इलाकों की समस्याएं जानने के बाद जितिन प्रसाद पूरे मामले में लोगों की मदद के लिए केंद्रीय व यूपी के शीर्ष नेतृत्व को भी अवगत कराएंगे।

**************************

Read this also :-

नाग अश्विन ने प्रिंस और नरेश अगस्त्य की काली का टीजऱ जारी किया

सूर्या की फिल्म कंगुवा के पहले एकल फायर सॉन्ग की झलक आई सामने

Leave a Reply