Union Minister and Amethi MP Smriti Irani will come to Amethi tomorrow on her one day visit

*अमेठी के दो नगरपालिका व दो नगर पंचायत में करेंगे प्रचार प्रसार*

गौरीगंज, अमेठी 07 मई (एजेंसी)। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री व अमेठी सांसद स्मृति इरानी कल 8 मई सोमवार को एक दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र पहुंच रही हैं। वह अमेठी जिले में भाजपा के नगर निकाय प्रत्याशियों के समर्थन में रोड शो व जनसभा को करेंगी संबोधित। उनके साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी व आजमगढ़ सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ भी होंगे। यह दोनों नेता स्मृति के साथ सभी कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

भारतीय जनता पार्टी की अमेठी कार्यकारिणी के जिला महामंत्री राकेश त्रिपाठी ने बताया कि स्मृति ईरानी सुबह विमान से लखनऊ पहुंचेगी और वहां से वाया रायबरेली सड़क मार्ग से संसदीय क्षेत्र के तिलोई विधान सभा क्षेत्र के जायस नगरपालिका पहुंचेगी। सुबह साढे 11 बजे से 12 बजे तक स्मृति ईरानी, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी व सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ पार्टी प्रत्याशी बीना सोनकर के समर्थन में रोड शो करेंगे। दोपहर 12 बजे सभी नेता जायस से गौरीगंज के लिए निकलेंगे। गौरीगंज में रणंजय इंटर कालेज के मैदान में सभी नेता पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे।

यहां गौरीगंज प्रत्याशी रश्मि सिंह सहित जायस, अमेठी व मुसाफिरखाना के प्रत्याशी भी मौजूद रहेंगे। इसके बाद नगर में रोड शो करते हुए सभी अमेठी के लिए निकल जाएंगे। अमेठी में देवी पाटन मंदिर से रामलीला मैदान तक 2 बजकर 25 मिनट से रोड शो प्रारंभ कर सभी नेता  भाजपा प्रत्याशी अंजू कसौधन के लिए समर्थन जुटाएंगे। यह रोड शो अमेठी के रामलीला मैदान में समाप्त होगा और वहीं पर जनसभा को संबोधित भी किया जाएगा। जिसके बाद सभी साढे तीन बजे के अमेठी से मुसाफिरखाना नगर पंचायत के लिए प्रस्थान करेंगें। मुसाफिरखाना बाजार में रोड कर पार्टी प्रत्याशी ब्रजेश अग्रहरि के लिए स्मृति के साथ प्रदेश अध्यक्ष व निरहुआ वोट मांगेंगे। शाम पौने पांच बजे सभी मुसाफिरखाना से लखनऊ के लिए सड़क मार्ग से निकल जाएंगे। कार्यक्रम की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

*********************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *