बालाघाट 22 June (एजेंसी) : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले के अपने एक दिवसीय प्रवास के तहत जनसभा को संबोधित करेंगे। भारतीय जनता पार्टी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार शाह शाम 4 बजे पुलिस लाइन बालाघाट के हेलीपेड पर पहुंचेंगे।
यहां से वे सड़क मार्ग से स्थानीय श्याम बिहारी शासकीय माध्यमिक विद्यालय पहुंचेंगे। शाम लगभग सवा चार बजे वे जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वे शाम लगभग साढ़े पांच बजे प्राचीन हनुमान मंदिर में दर्शन एवं पूजन करेंगे। वे लगभग छह बजे बीएसएफ के हेलीकॉप्टर द्वारा यहां से नागपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
शाह बालाघाट से वीरांगना रानी दुर्गावती गौरव यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे।
***************************