UNESCO declared Gwalior as City of Music, Shivraj called it pride

भोपाल 01 Nov, (एजेंसी) : दुनिया भर में संस्कृति के क्षेत्र में काम करने वाले संयुक्त राष्ट्र के संस्थान यूनाइटेड नेशंस एजुकेशनल, साइंटिफिक एंड कल्चरल ऑर्गेनाइजेशन (यूनेस्को) ने मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर को को ‘सिटी ऑफ म्यूजिक’ के तौर पर मान्यता दी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज इस बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी साझा की।

उन्होंने कहा कि ये मध्यप्रदेश के लिए आनंद एवं गौरव का अवसर है। ये बताते हुए हर्ष के साथ गर्व हो रहा है कि यूनेस्को ने संगीत सम्राट तानसेन की जन्मस्थली ग्वालियर को ‘सिटी ऑफ म्यूजिक’ की मान्यता दी है। उन्होंने कहा कि ग्वालियर तथा प्रदेश को मिला यह सम्मान हमारी सांस्कृतिक विरासत एवं प्राचीन कला जगत का सम्मान है।

***************************

 

Leave a Reply