भोपाल 25 Sep, (एजेंसी) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आज मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल आगमन के पहले पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी की वरिष्ठ नेता उमा भारती ने उम्मीद जताई कि प्रधानमंत्री महिला आरक्षण में ओबीसी आरक्षण के मुद्दे पर सकारात्मक संकेत देंगे। पिछले कुछ दिन से इस मामले को लेकर काफी मुखर हो रहीं सुश्री भारती ने एक्स पर पोस्ट किया कि प्रधानमंत्री श्री मोदी गरीबों एवं पिछड़ों के मसीहा हैं। यकीन है कि वे भोपाल प्रवास के दौरान महिला आरक्षण में ओबीसी आरक्षण पर सकारात्मक संकेत देकर जाएंगे।
उमा भारती ने इस मुद्दे को लेकर दो दिन पहले ओबीसी वर्ग के नेताओं की एक बैठक भी बुलाई थी। इसके बाद उन्होंने कहा कि यह अच्छी पहल है कि देश में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण दिए जाने का प्रावधान किया जा रहा है, लेकिन वे मानती है कि इस कानून में ओबीसी वर्ग की महिलाओं को भी आरक्षण मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश में ओबीसी वर्ग की आबादी लगभग 60 प्रतिशत है और इस वर्ग का सामाजिक और आर्थिक उत्थान भी आवश्यक है।
***************************