Udaipur to Ahmedabad flight starts, journey will be completed in just 55 minutes

उदयपुर ,12 दिसंबर(एजेंसी। उदयपुर-अहमदाबाद के बीच रेलवे लाइन शुरू होने के बाद अब एविएशन डिपार्टमेंट ने उदयपुर से अहमदाबाद की फ्लाइट शुरू कर दी है। सिफ 55 मिनट में यह सफर शुरू होगा। उदयपुर आने वाले टूरिस्टों के लिए हवाई सफर के लिए यह बेहतर सुविधा होगी।

उदयपुर के महाराणा भूपाल एयरपोर्ट से यह फ्लाइट प्रतिदिन 3.25 बजे रवाना होगी और 55 मिनट में 4.20 मिनट पर अहमादाबाद पहुंच जाएगी। यही फ्लाइट अहमदाबाद से शाम को 5.35 बजे रवाना होकर 45 मिनट में उदयपुर आ जाएगी।
खास बात यह है कि इस फ्लाइट के शुरू होने से खाड़ी देशों कुवैत, सऊदी अरब से जो लोग अहमदाबाद आते हैं वो सीधे फ्लाइट से उदयपुर आ सकेंगे।

आपको बता दें कि उदयपुर अहमदाबाद ब्राडगेज आमान परिवर्तन होने के बाद से 30 अक्टूबर को ट्रेन शुरू हुई थी। ट्रेन से अहमदाबाद पहुंचने में 5 घंटे लग रहे हैं। फ्लाइट किराया अधिक होने से आम यात्रियों के लिए रेल बेहतर सुविधा है।

********************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *