विकासनगर ,21 दिसंबर(एजेंसी)। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत शिमला बाइपास पर बीती रात कंटेनर की चपेट में आने से स्कूटर सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चालक कंटेनर समेत फरार हो गया। दुर्घटना के मामले में मृतकों के परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी है, जिसके आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार रात एक स्कूटर धर्मावाला से पांवटा साहिब की ओर जा रहा था। शिमला बाईपास पर कुल्हाल धर्मकांटा के पास पांवटा साहिब की ओर से आ रहे एक कंटेनर ने स्कूटर को टक्कर मार दी। इससे स्कूटर सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना कुल्हाल चौकी पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी दोनों युवकों को उप जिला चिकित्सालय विकासनगर ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मृतकों की पहचान अमनिंदर सिंह (32 वर्ष) पुत्र करनैल सिंह और कमलजीत सिंह (38 वर्ष) पुत्र गुरमेल सिंह निवासीगण शिवा कालोनी पांवटा साहिब हिमाचल प्रदेश के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को मोर्चरी रखवाया, जहां से बुधवार को पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिए गए।
मृतक के परिजनों ने बताया कि दोनों किसी काम से धर्मावाला गए थे, जो देर रात वापस लौट रहे थे। चौकी प्रभारी कुल्हाल दीन दयाल सिंह ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। चालक समेत कंटेनर की तलाश के लिए टीमें गठित की गई हैं। सेलाकुई, देहरादून, सहारनपुर तक तलाश की जा रही है।
*******************************