Two workers died, one injured in fire in shop

नारनौल 29 Feb, (एजेंसी) : बुधवार रात करीब एक बजे पुरानी अनाजमंडी स्थित खल बिनौलों की दुकान में आग लगने से दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से झुलस गया। उसे उपचार के लिए पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया गया है। इस घटना में करीब एक करोड़ रुपये के खल बिनौले और दुकान के सामान का नुकसान होने की बात कही जा रही है। आग को बुझाने के लिए दमकल गाड़ियों को बुलाया गया। बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

घटना हंसराज शिवकुमार की दुकान में घटित हुई है। रात के समय पांच मजदूर दुकान में सोए हुए थे। आग शार्टसर्किट से लगने का अनुमान लगाया जा रहा है। फिलहाल इसका स्पष्ट कारण पता किया जा रहा है। इस घटना में राजस्थान के कोटपुतली का रहना वाला 33 वर्षीय कुलदीप और बिहार का रहने वाला 45 वर्षीय रामदुखी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इनमें से एक मजदूर आग में से बचकर निकलने लगा तो वह गंभीर रूप से झुलस गया। उसे पीजीआई रोहतक रेफर किया गया है। शेष दो मजदूर बचकर निकलने में कामयाब हो गए। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच में जुट गई है।

**************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *