सतना 01 Sep, (एजेंसी): मध्यप्रदेश के सतना जिले में मामूली विवाद चलते झडप की दो अलग अलग घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गयी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार जिले के नादन थाना क्षेत्र के रिगरा गांव में कजलइया विसर्जन के दौरान हुए विवाद में इशु केवट ने चाकू घोंपकर रोहित दाहिया की हत्या कर दी।
वहीं, धारकुंडी थाना क्षेत्र मे कल दो मोटर साइकिलों के आपस में टकरा जाने के कारण दो पक्षों मे हुये विवाद में पीट पीट कर मृदुल बासुदेवा नाम के युवक की हत्या कर दी गयी। इस मामले में पुलिस ने रामलखन सिंह और सुधीर सिंह को हत्या के आरोप मे गिरफ्तार कर लिया है।
******************************