सोनीपत 24 Oct, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) : हरियाणा के सोनीपत जिले में दो शराब ठेकेदारों के बीच पुरानी रंजिश के चलते गोली और लाठी-डंडे चलने का मामला सामने आया है। जहां विवाद के दौरान आरोपी खुलेआम पिस्तौल और डंडे लेकर पहुंचे और फायरिंग कर दी। पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।
मौके पर एफएसएल टीम पहुंची है और साक्ष्य जुटाएं है। वहीं मामले में एसीपी और स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची है। जहां घायलों को खरखौदा के अस्पताल से रोहतक रेफर किया गया है। भूपेंद्र ठेकेदार पर गोली चलाने की आरोप खरखौदा के गांव पीपली के पूर्व सरपंच और शराब कारोबारी रामनिवास ने बताया कि गोली चलाने का काम भूपेंद्र शराब ठेकेदार वासी सिसाना और उसके साथ आए 8-10 लोगों ने किया।
उन्होंने बताया कि उनकी और भूपेंद्र की पुरानी रंजिश तथा आपसी मुकदमेबाजी पहले से चल रही है। इसी रंजिश के चलते विरोधी गुट ने आज हमला किया। सूचना मिलते ही खरखौदा पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। घटना का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुका है जिससे पुलिस आरोपियों की पहचान करने में जुटी हुई है। पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों की रंजिश पुरानी है और घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है।
शराब कारोबारी भूपेन्द्र पर अकेले शराब तस्करी के 30 से ज्यादा मामले चल रहे हैं। वर्ष 2020 में कोरोना काल में लॉकडाउन के दौरान वह करीब एक करोड़ रुपए की सीलबंद शराब बेचकर चर्चा में आया था।
पूर्व सरपंच और शराब कारोबारी रामनिवास ने बताया कि वह अपने पड़ोसी के घेर में बैठे हुए थे और कुछ समय बाद वहां से चले गए। तभी तीन-चार गाड़ियों में सवार होकर 8-10 युवक पहुंचे। ये पहले रामनिवास के घेर में गए और फिर गली में फायरिंग करते हुए आए। इस दौरान नवीन निवासी पिपली के ऊपर गोली चलाई गई जिससे उसकी जांघ में गोली लगने की सूचना है।
वहीं, सोनू और भगत को भी लाठी-डंडों से चोटें लगी हैं। घटना में घायल तीनों लोगों को पहले निजी अस्पताल खरखौदा ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया।
खरखौदा के गांव पीपली के पूर्व सरपंच और शराब कारोबारी रामनिवास ने बताया कि गोली चलाने का काम भूपेंद्र शराब ठेकेदार वासी सिसाना और उसके साथ आए 8-10 लोगों ने किया। उन्होंने बताया कि उनकी और भूपेंद्र की पुरानी रंजिश और आपसी मुकदमेबाजी पहले से चल रही है। इसी रंजिश के चलते विरोधी गुट ने आज हमला किया।
पूर्व सरपंच और शराब कारोबारी रामनिवास ने बताया कि वह अपने पड़ोसी के घेर में बैठे हुए थे और कुछ समय बाद वहां से चले गए। तभी तीन-चार गाड़ियों में सवार होकर 8-10 युवक पहुंचे। ये पहले रामनिवास के घेर में गए और फिर गली में फायरिंग करते हुए आए।
इस दौरान नवीन निवासी पिपली के ऊपर गोली चलाई गई, जिससे उसकी जांघ में गोली लगने की सूचना है। वहीं, सोनू और भगत को भी लाठी-डंडों से चोटें लगी हैं। घटना में घायल तीनों लोगों को पहले निजी अस्पताल खरखौदा ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया।
कोरोना महामारी के दौरान लॉकडाउन के दौरान शराब माफिया और तस्कर भूपेंद्र ने आबकारी विभाग और पुलिस के कुछ कर्मचारियों के साथ मिलकर पुलिस द्वारा जब्त की गई शराब को बेच दिया था। इसमें भूपेंद्र और उसके भाई जितेंद्र उर्फ धोला को भी गिरफ्तार किया गया था और तत्कालीन थाना प्रभारी को बर्खास्त कर दिया गया था।
पुलिस की मानें तो भूपेंद्र ने अपने भाई जितेंद्र उर्फ धोला से साल 2023 में पिपली ठेका के पास रामनिवास निवासी पिपली पर हमला करवाया था। इसमें भूपेंद्र मुख्य आरोपी था और इस मामले में उसे भगोड़ा घोषित किया गया था। इस मामले में सोनीपत पुलिस ने 5,000 रुपए का इनाम घोषित किया था।
शराब तस्करी में वह बहुत संपत्ति कमा चुका था। इसका अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि सोनीपत के सिसाना गांव में सकते हैं कि सोनीपत के सिसाना गांव में साधारण किसान परिवार में जन्मे भूपेंद्र दहिया के पास खरखौदा में एक स्कूल है जो उसकी मां के नाम पर है। एक ईंट भट्ठा, एक रेस्टोरेंट, खुद की जमीन, 2 लग्जरी गाड़ी हैं। वर्ष 2022 में प्रशासन ने नशे के कारोबार से खड़ी की गई उसकी संपत्ति पर बुलडोजर भी चलाया था। तब उसके आठ मकान और गोदाम तोड़े गए थे।
**************************