Two killed in fire in passenger bus in Gurugram

गुरुग्राम ,09 नवंबर (एजेंसी)। गुरुग्राम सेक्टर-12 से उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के लिए जा रही एक यात्री बस में आग लगने से कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि दुर्घटना बीती रात करीब नौ बजे दिल्ली और जयपुर को जोडऩे वाले मुख्य मार्ग पर झारसा फ्लाईओवर के पास हुई।
हादसे के तुरंत बाद, उपायुक्त निशांत कुमार यादव और गुडग़ांव पुलिस आयुक्त मौके पर पहुंचे।

अग्निशमन विभाग के उप निदेशक गुलशन कालरा ने आईएएनएस को बताया, हमें सूचना मिली कि पंजीकरण संख्या एआर 01 के 7707 वाली एक स्लीपर बस में आग लग गई। सेक्टर-29 फायर स्टेशन से तीन दमकल गाडिय़ों को घटनास्थल पर भेजा गया।

अधिकारियों ने बताया कि सात घायल लोगों का इलाज गुरुग्राम के सिविल अस्पताल में किया जा रहा है, जबकि पांच अन्य का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

सभी घायल 30 से 50 प्रतिशत तक जल गए हैं, लेकिन उनकी हालत स्थिर है।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, हम मामले की जांच कर रहे हैं। अगर जांच के दौरान कोई लापरवाही पाई गई तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

आग लगने के कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *