Two day Media Cup Badminton Tournament concluded

मीडिया कप बैडमिंटन टूर्नामेंट एकल मुक़ाबले में आदिल और डबल्स में आनंद और आदिल बनें चैंपियन

रांची, 19.01.2025 (FJ) जेएससीआई के स्टेडियम में बने रैकेट्स कैम्पस में आयोजित दो दिवसीय मीडिया कप बैडमिंटन टूर्नामेंट संपन्न हो गया। टूर्नामेंट में बैडमिंटन के प्रति पत्रकारों की दीवानगी देखने को मिली, जब खिलाड़ी बन कर प्रेस क्लब के पत्रकार सदस्य कोर्ट में पसीना बहाते नज़र आये।

Two day Media Cup Badminton Tournament concluded

प्रतियोगिता के पहले दिन के हुए मैच में मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी स्वामी देवेंद्र प्रकाश, विनय कुमार और रांची प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष राजेश सिंह ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर टूर्नामेंट का शुभारंभ किया वहीं फाइनल मैच के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में समाजसेवी अजय नाथ शाहदेव उपस्थित थे। दूसरे दिन फाइनल मैच में वरिष्ठ पत्रकार विनय कुमार द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया गया।

Two day Media Cup Badminton Tournament concluded

वहीं कड़े एकल मुकाबले के फाइनल मैच में आदिल हसन ने लगातार दो मैच जीत कर अभिषेक सिन्हा को शिकस्त दी और ट्रॉफ़ी पर अपना कब्ज़ा जमा लिया। वहीं डबल्स के खेले गए संघर्षपूर्ण मैच में आदिल हसन और आनंद मोहन की जोड़ी ने अभिषेक सिन्हा और मोनू कुमार की जोड़ी को दो एक से पराजित कर ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमा लिया। एकल्स और डबल्स के दोनों ही फाइनल मैच रोमांचक रहे। फाइनल मैच के सभी विजेताओं को मुख्य अतिथि अजय नाथ शाहदेव ने ट्रॉफी और विनय वर्मा ने ईयर बड्स दे कर पुरस्कृत किया। साथ ही सभी रनर अप को भी पुरस्कार के रूप में ईयर बड्स दिए गए।

Two day Media Cup Badminton Tournament concluded

तत्पश्चातअपने सम्बोधन में अजय नाथ शाहदेव ने प्रेस क्लब को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खेल से तन मन दोनों स्वस्थ्य रहता है, इसलिए अपने जीवन में सभी लोगों को एक खेल जरूर शामिल रखना चाहिए। वहीं वरिष्ठ पत्रकार विनय वर्मा ने खिलाड़ियों का हौसला अफ़जाई करते हुए कहा कि राँची प्रेस क्लब के द्वारा शुरू की गई यह परम्परा कायम रहे।

श्री वर्मा ने सभी फाइनलिस्ट को प्राइज़ के रूप में एक एक ईयर बड्स दे कर पुरस्कृत भी किया।

वहीं प्रेस क्लब के अध्यक्ष ने सफल आयोजन में अपनी भूमिका निभाने के लिए कमेटी और सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया और उन्हें शुभकामनाएं दी। टूर्नामेंट को सफल बनाने में क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र लाल सोरेन, सचिव अमरकान्त, कोषाध्यक्ष कुबेर सिंह, सह सचिव रतनलाल, स्पोर्ट्स कमेटी के कन्वेनर मोनू कुमार, कार्यसमिति सदस्य आलोक सिन्हा, विजय मिश्र, आरजे अरविन्द, चन्दन भट्टाचार्य, संजय सुमन, सौरभ शुक्ला सहित सभी सदस्यों ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

*******************************