Tributes paid to Shankardayal Sharma on his death anniversary

भोपाल 26 Dec, (एजेंसी): पूर्व राष्ट्रपति डॉ शंकरदयाल शर्मा को आज उनकी पुण्यतिथि पर मध्यप्रदेश में विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, मंत्रिमंडल के सदस्यों और अनेक राजनेताआें ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।

चौहान ने ट्वीट के जरिए कहा है, ”मध्यप्रदेश के गौरव, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ शंकरदयाल शर्मा जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि। आपके प्रखर विचार और आदर्श जीवन देशवासियों को राष्ट्र व समाज की उन्नति के लिए कार्य करने हेतु सदैव प्रेरित करते रहेंगे।”

राज्य मंत्रिमंडल के अनेक सदस्यों के अलावा भारतीय जनता पार्टी और कांंग्रेस के नेताओं ने भी श्री शर्मा का स्मरण करते हुए उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की है।

*******************************

 

Leave a Reply