Trainee officers of the Indian Police Service paid a courtesy call to the Chief Minister Mr. Hemant Soren

10.03.2023 (FJ) – मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन से  आज भारतीय पुलिस सेवा के प्रशिक्षु पदाधिकारियों ने शिष्टाचार भेंट की।  इन प्रशिक्षु पदाधिकारियों में  श्री कुमार शिवाशीष-2020 बैच और 2021 बैच के श्री राकेश सिंह, श्री पारस राणा तथा श्री ऋत्विक श्रीवास्तव शामिल थे।

Trainee officers of the Indian Police Service paid a courtesy call to the Chief Minister Mr. Hemant Soren

इन्होंने  मुख्यमंत्री को परिचय देने के साथ प्रशिक्षण  के अनुभवों को साझा किया।

मुख्यमंत्री ने इन सभी को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताते हुए कहा कि प्रशिक्षण के उपरांत आप सभी एक बेहतर पुलिस पदाधिकारी के रूप में अपने दायित्यों का पूरी ईमानदारी और निष्ठा से निर्वहन करेंगे ।

इस अवसर पर मुख्य सचिव श्री सुखदेव सिंह ,  मुख्यमंत्री के सचिव श्री विनय कुमार चौबे और पुलिस महानिरीक्षक,  प्रशिक्षण श्रीमती प्रिया दुबे मौजूद थीं।

***************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *