Trailer of short film 'Vancha - The Black Desire' raising voice against superstition released

03.05.2023  –   मिली फिल्म्स एंड टी वी इंटरनेशनल के बैनर तले निर्मित और प्रशांत गैलवर के द्वारा निर्देशित अंधविश्वास के खिलाफ आवाज़ बुलंद करती शार्ट फिल्म ‘वांछा-द ब्लैक डिजायर’ का ट्रेलर बॉलीवुड के चर्चित हीरो राजन कुमार के द्वारा पिछले दिनों गोरेगाँव (मुम्बई) स्थित दादा साहेब फाल्के चित्रनगरी, फिल्म सिटी स्टूडियो में भारतीय सिनेमा के पितामह दादा साहेब फाल्के की 153वीं जन्मजयंती  के अवसर पर आयोजित समारोह में जारी किया गया।

ट्रेलर डिजिटल सिनेमा के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध है। झारखंड की धरती से जुड़ी इस शार्ट फिल्म के मुख्य कलाकार मनोज सहाय, शेखर वत्स, शंकर पाठक, विक्रम नांगिया, बिनय सिंह, शालिनी सिंह राठौड़, पम्मी सिंह राजपूत, सुरेंद्र सिन्हा, राजू चंद्रा, मास्टर शिवांश साहू और प्रिंस आदि हैं। इस फिल्म के निर्माता मनोज कुमार, कार्यकारी निर्माता शंकर पाठक, डीओपी सुमित सचदेवा, एडिटर सुमित सिन्हा ‘गोलू’, प्रोडक्शन कंट्रोलर मनोज वर्मा, प्रोडक्शन मैनेजर प्रभात कुमार, गीतकार प्रशांत गैलवर, संगीतकार श्रीकांत जयकांत, प्रचारक काली दास पाण्डेय, मेकअप आर्टिस्ट प्रियंका, स्टील फोटोग्राफर मोहम्मद अरमान और प्रोडक्शन एक्सक्यूटिव कुमारी मिली हैं।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

**************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *