05.01.2025 – अंधेरी (वेस्ट), मुम्बई स्थित इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन के प्रेक्षागृह में रफत फिल्म्स एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित और रिलायंस एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत क्लासिक थ्रिलर फिल्म ‘मिशन ग्रे हाउस’ के ट्रेलर जारी कर दिया गया है। नौशाद सिद्दीकी के निर्देशन में बनी इस फिल्म की कहानी ज़ेबा ने लिखी है और संगीतकार एच. रॉय ने दिया है।
इस अवसर पर फिल्म ‘मिशन ग्रे हाउस’ में मुख्य भूमिका निभाने वाले युवा अभिनेता अबीर खान, ऐक्ट्रेस पूजा शर्मा और मशहूर अभिनेता आमिर खान की बहन और फिल्म में महत्वपूर्ण किरदार निभाने वाली ऐक्ट्रेस निखत खान ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी और ट्रेलर और फिल्म के बारे में मीडिया से बातचीत की।
नवोदित अभिनेता अबीर खान फिल्म ‘मिशन ग्रे हाउस’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं। इस फिल्म में अभिनेता किरण कुमार और राजेश शर्मा भी महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगे। यह फिल्म 17 जनवरी को रिलीज़ होने वाली है।
प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय
************************