Trailer of Bhojpuri film 'Main Tere Ishq Mein' released

07.08.2023  –  मति प्रोडक्शन्स की नवीनतम प्रस्तुति भोजपुरी फिल्म ‘मैं तेरे इश्क़ में’ का ट्रेलर जारी कर दिया गया है। भोजपुरी स्टार प्रिंस सिंह राजपूत और पायस पंडित के इश्क़ की तपिश से लबरेज इस भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर इंटरर10 रंगीला (ENTERR10 RANGEELA) के यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध है। ट्रेलर को जबरदस्त रिस्पॉन्स भी मिल रहा है।

अजय कुमार के निर्देशन में बनी भोजपुरी फिल्म ‘मैं तेरे इश्क़ में’ रोमांस, एक्शन, कॉमेडी और ट्रेजडी मिश्रित जबरदस्त रोमांचक फिल्म है। इस फिल्म की कथा पटकथा और संवाद अजय कुमार और मनोज गुप्ता ने मिलकर लिखे हैं । विनय बिहारी, सन्तोष उत्पाती, अजित मण्डल और सुदीप साजन के लिखे गीतों को संगीत से सजाया है सुदीप साजन ने । फिल्म के सिनेमेटोग्राफर हैं रवि चंदन व एक्शन कराया है प्रदीप खड़का ने । फिल्म के कोरियोग्राफर हैं प्रसुन्न यादव व अशोक मइती और प्रचारक हैं संजय भूषण पटियाला।

प्रिंस सिंह राजपूत और पायस पंडित के अलावा इस फिल्म के मुख्य कलाकार अलिसा खान, अवधेश मिश्रा,राम सुजान सिंह, संजय सिंह, विनीत विशाल और राहुल श्रीवास्तव आदि हैं।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

****************************

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *