Trailer of Bhojpuri film 'Jira Hamar' released

03.08.2023  –  श्री फिल्म्स विजन के बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्म ‘जियरा हमार’ का ट्रेलर पिछले दिनों ओशिवारा, मुम्बई स्थित व्यंजन हॉल में आयोजित भव्य समारोह में जारी किया गया। भवर लाल लखेरा (पीह) द्वारा प्रस्तुत इस भोजपुरी फिल्म का वितरण अधिकार बॉलीवुड की चर्चित फिल्म वितरण संस्था मित्तल एडवरटाइजिंग एंड डिस्ट्रीब्यूशन के संचालक राजेश मित्तल के पास है।

सज्जन बी राज द्वारा लिखित व निर्देशित इस भोजपुरी फिल्म के संगीतकार सुशांत अस्थाना, आशीष वर्मा, एस कुमार, सत्येंद्र हैं और गीतकार गणेश कुमार काजल, एस कुमार, आर एस प्रीतम, साई प्रकाश, डीओपी बलजीत गोस्वामी, एक्शन डायरेक्टर राहुल वर्मा, एडिटर धरम सोनी और डांस डायरेक्टर राहुल वर्मा हैं। इस फिल्म के मुख्य कलाकार आशीष पाठक, निखिल जायसवाल,  सिकंदर, जहान्वी सोनी, राज जांगिड़, कुणाल रंजन, योगेश शर्मा, नीता गुप्ता, कलीम अख्तर और पंकज शर्मा हैं।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

******************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *