Trailer and music launch of 'Mahayogi'

20.10.2023  –  त्रिलोक फिल्म्स के बैनर तले निर्मित निर्देशक व अभिनेता राजन लूथरा की संदेशपरक फिल्म ‘महायोगी’ का ट्रेलर और म्यूजिक पिछले दिनों अंधेरी (पश्चिम) मुम्बई स्थित स्टार प्रीव्यू थियेटर में आयोजित एक भव्य समारोह के दौरान लॉन्च किया गया। ‘महायोगी – हाईवे 1 टू वननेस’ की कहानी एक ऐसे व्यक्ति की है जो सभी धर्मों और सभी जीवित प्राणियों की अच्छाई में विश्वास करता है और ‘एक ईश्वर’ में दृढ़ विश्वास रखता है।

Trailer and music launch of 'Mahayogi'

ईश्वर के बुलावे से उसे एहसास होता है कि विश्व की वर्तमान आवश्यकता एकता, शांति और प्रेम है। दिल्ली में जन्मे राजन लूथरा अमेरिका में रहते हैं। वह अपने परोपकारी स्वभाव के कारण समाजसेवा में हमेशा तत्पर रहते हैं। एक सफल उद्यमी होने के बावजूद, श्री लूथरा का सच्चा जुनून उनके गैर-लाभकारी, हेल्प फाउंडेशन ग्रुप में निहित है, जिसके वे संस्थापक और अध्यक्ष हैं। यह 2014 से भारत में पंजीकृत है। बकौल राजन लूथरा ‘महायोगी’ को तीन भागों में बनाया गया है।

Trailer and music launch of 'Mahayogi'

आज दुनिया में युद्ध को विराम देकर शांति स्थापित करने की आवश्यकता है। ईश्वर ने हमें प्रेम बांटने के लिए भेजा है न कि लड़ने झगड़ने के लिए। परस्पर एकता की अवधारणा धार्मिक सीमाओं से परे होना चाहिए। सभी समस्याओं के समाधान के लिए हम सभी को एकमत होना होगा। यह फिल्म लोगों की दृष्टिकोण में बड़ा बदलाव लाने में मदद करेगा।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय  

******************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *