मेरठ 06 Sep, (एजेंसी)। मेरठ जनपद के सरधना में मेरठ-बड़ौत मार्ग पर हिंडन नदी के पास कार की टक्कर लगने से स्कूटी सवार चैनल के पत्रकार और उसकी चाची की मौत हो गई। सड़क हादसे में कार और स्कूटी क्षतिग्रस्त हो गई। बताया गया कि कैंटर ने आगे चल रही कार में टक्कर मारी थी, इसके बाद स्कूटी से कार से जा टकराई। मृतक दिल्ली के एक न्यूज चैनल में पत्रकार था। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सरधना थाना क्षेत्र के गांव का कालंद निवासी अमन त्यागी (24) पुत्र प्रदीप त्यागी अपनी चाची रीना त्यागी के साथ बागपत जिले के गांव बरनावा में अपने मामा नरेश के यहां किसी मौत के बाद परिवार से मिलकर लौट रहा था। मंगलवार शाम हिंडन नदी के पास पहुंचने पर मेरठ-बड़ौत रोड पर कैंटर ने आगे चल रही कार में टक्कर मार दी। कार की चपेट में आकर दोनों स्कूटी सवार खाई में जा गिरे और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं, कार सवार एक युवक भी घायल हो गया, जबकि कैंटर चालक मौके से कैंटर लेकर फरार हो गया। सूचना के बाद थाना सरूरपुर पुलिस मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी निरीक्षक देव सिंह रावत ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल भेज दिया है। पुलिस ने खाई में पड़ी कार और स्कूटी को निकालने के लिए क्रेन की मदद ले रही थी।
परिवार में मचा कोहराम
हादसे की सूचना के बाद परिवार कोहराम मच गया। परिजनों ने बताया कि अमन त्यागी दिल्ली में ज़ी न्यूज़ चैनल में पत्रकार थे। हादसे को लेकर परिवार वालों का रो रोकर बुरा हाल है। मृतक के बरनावा से काफी रिश्तेदार भी मौके पर पहुंच गए थे।
***************************