Tragic accident Massive collision between two school vehicles, four including 3 children killed

बदायूं 30 Oct, (एजेंसी) : उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में सोमवार सुबह दो स्कूल वाहनों की आपस में भिड़ंत हो गई जिसमें तीन बच्चों और एक वाहन चालक की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार, आठ बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा सोमवार सुबह करीब आठ बजकर 45 मिनट पर बदायूं के नवीगंज के पास हुआ है। दोनों वाहन की स्पीड काफी तेज थी और दोनों की भिड़ंत आमने-सामने से हुई है।

थाना उसावां क्षेत्र के गांव नवीगंज के पास एसआरपीएस इंग्लिश मीडियम स्कूल गौतरा की वैन और सत्यदेव इंटर कॉलेज म्याऊं की छात्र छात्राओं से भरी बस की आमने सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में वैन चालक और उसकी ही वैन में मौजूद छात्र की मृत्यु हो गई जबकि बस और वैन के 12 छात्र घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई।

जानकारी मिलते ही बच्चों के स्वजन भी पहुंच गए। घायल बच्चों को निकाल कर सड़क पर लिटा दिया गया, जिससे कई बच्चों की मृत्यु की सूचना फैल गई। सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस मौके पर पहुच गई। सभी घायलों को सीएचसी म्याऊं भेजा गया। वहां से आठ घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

********************************

 

Leave a Reply