Tragic accident in Greater Noida Lift collapses at construction site, 4 dead

नोएडा 15 Sep, (एजेंसी) : ग्रेटर नोएडा वेस्ट के ड्रीम वैली प्रोजेक्ट में निर्माणाधीन साइट पर शुक्रवार सुबह एक लिफ्ट टूटने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि इस दर्दनाक हादसे के वक्त लिफ्ट के अंदर मौजूद चार मजदूरों की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर हादसे की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, ग्रेटर नोएडा वेस्ट के ड्रीम वैली प्रोजेक्ट में निर्माणाधीन साइट पर लिफ्ट टूटकर नीचे आ गिरी। इसके चलते लिफ्ट के अंदर मौजूद चार मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल हालत में उन्हें इलाज के लिए तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चारों की इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ अधिकारी पहुंच रहे हैं।

********************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *