Tragic accident Car collides with unknown vehicle, 4 including 3 children killed;5 seriously injured

चुरू 02 Dec, (एजेंसी) : राजस्थान के चुरु से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां चूरू के सरदारशहर में आज सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे में 3 बच्चों समेत 4 की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 5 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार एक कार की अज्ञात वाहन से जबरदस्त टक्कर हुई। जिससे कार के परखच्चे उड़ गए।

घटना के बाद सड़क पर जाम की स्थिति बन गई और वाहनों को गुजरने में काफी परेशानी हो रही थी। इसके बाद घटना की सूचना मिलने का बाद स्थानीय पुलिस टीम मौके पर पहंची। पुलिस ने स्थिति को अपने नियंत्रण में लिया। अंतिम समाचार मिलने तक पुलिस ने घायलों को अस्पताल में पहुंचाया और टीम आगे मामले की जांच में जुट गई है।

****************************

 

Leave a Reply