Trafficker of boys from good families in Punjab arrested by police, 9 kg heroin recovered

जालंधर ,07 सितंबर (एजेंसी)। मुख्यमंत्री भगवंत मान के दिशा निर्देशों पर नशो के खिलाफ जारी जंग के तहत जालंधर देहाती पुलिस ने पाकिस्तान से 50 किलो हेरोइन की खेप लाने वाले तीन तैराकों को भेजने वाले बड़े तस्कर मलकीयत सिंह उर्फ काली को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस टीम ने काली से 9 किलो हेरोइन बरामद की है। इससे पहले 22 किलो हेरोइन बरामद की गई थी। पूछताछ के दौरान पता चला है कि काली के पाकिस्तान में बैठे तस्करों के साथ संबंध है।

काली ने बॉर्डर के रास्ते पाकिस्तान में लड़कों को भेजकर 50 किलो हेरोइन मंगवाई थी। भारत में हेरोइन पहुंचने के बाद इसे 6 अलग-अलग तस्करों के बीच बांटा गया था। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी बहुत ही शातिर किस्म का इंसान है। किसी को शक न हो इसके लिए यह नशा तस्करी के धंधे में अच्छे घरों के युवकों को लगाता था। अच्छे घरों के भी उन लड़कों को लेता था जिन पर कोई पुलिस केस न बना हुआ हो। उन्हें पहले नशे का लालच देकर अपने झांसे में लेता था। इसके बाद काम में शामिल करता था।

*******************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *