नवांशहर 27 Dec, (एजेंसी) : बलाचौर-रूपनगर नैशनल हाईवे नजदीक फतेहगढ़ साहिब माथा टेकने जा रही संगत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली के पलटने की सूचना मिली है।उक्त हादसे में ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार 30 यात्री बाल-बाल बच गए। हादसे के उपरान्त नैशनल हाईवे पर लंबा जाम लग गया।
जानकारी के अनुसार एक ट्रैक्टर-ट्रॉली में माहिलपुर के गांव अच्छरवाल (जिला होशियारपुर) से ट्रॉली में सवार करीब 30 श्रद्धालु नौजवान का दल छोटे साहिबजादों की स्मृति में श्री फतेहगढ़ साहिब में हो रहे शहीदी सभा में भाग लेने के लिए जा रहा था कि गांव मुत्तों के नजदीक ओवर टेक करते एक वाहन को बचाने के लिए ट्रैक्टर-ट्रॉली का संतुलन बिगड़ गया और पलट गई।
हादसे में ट्रैक्टर चालक मनजीत सिंह तथा अन्य कुछ नौजवानों को चोटें आई जिन्हें लोगों की मदद से नजदीकी अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया।
हादसे की सूचना मिलते ही थाना काठगढ़ के एस.एच.ओ. पंकज शर्मा मौके पर पहुंचे तथा घायलों को एम्बुलैंस की मदद से अस्पताल में पहुंचाया। पुलिस ने गड्ढे में पलटी ट्रैक्टर-ट्रॉली को बाहर निकाल कर ट्रैफिक को खुलवाया।
******************************