मेष : (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
मेष राशि वालों आज का दिन आपके लिए बढिय़ा रहने वाला है । व्यापार को बढ़ाने के कुछ नए तरीके आपके दिमाग में आयेंगे। आप अपनी बातों को अपने पिता से जरूर शेयर करें, इससे जीवन में चल रही परेशानियों का हल मिलेगा। मिल कर किये गए कार्यों में आपको बहुत हद तक सफलता मिलेगी। घर के बड़ो से कोई नई बात सीखेंगे। व्यापार में धन लाभ की प्राप्ति होगी। आज किसी काम में जल्दबाजी और गुस्सा नहीं करेंगे तो आपका काम आसानी से हो जायेगा। मां कात्यायनी को इलायची अर्पित करें, आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी।
* लकी रंग – हरा
* लकी अंक – 4
वृष : (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी , वु , वे, वो
वृष राशि वालों आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है। आज नए कार्यों को करने में आपको अपनों का पूरा साथ मिलेगा। आपका मन ईश्वर की भक्ति में लगा रहेगा, आप किसी मंदिर जा सकते हैं, जहां आपको ख़ुशी मिलेगी। करियर में आप नये आयाम स्थापित करेंगे। किसी काम में जीवनसाथी की सलाह फायदेमंद रहेगी। दोस्तों के साथ पुरानी बाते याद करतें हुए समय बितायेंगे। बॉस आपके किसी काम को लेकर आपकी तारीफ करेंगे। व्यायाम करें इससें आपके अंदर साकारात्मक ऊर्जा बढ़ेगी। मां दुर्गा के सामने कपूर जलाने सें, लाभ के अवसर मिलेंगे।
* लकी रंग – नारंगी
* लकी अंक – 5
मिथुन : (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
मिथुन राशि वालों आज आपका दिन व्यस्तता में बीतेगा। आप नई जिम्मेदारी लेने में थोड़ा संकोच करेंगे, लेकिन धैर्य से काम करने पर सफलता मिलेगी। जीवनसाथी के साथ बेहतर तालमेल बना रहेगा। कला और साहित्य के क्षेत्र में रुझान रहेगा, लोग आपकी तारीफ़ करेंगे। इस राशि के जो लोग खेल जगत से जुड़े हैं, वे अपनी प्रैक्टिस में व्यस्त रहेंगे। आज आर्थिक मामलों में दोस्तों से मदद मिलेगी। आखों का खास ख्याल रखें। मां कात्यायनी के सामने हाथ जोड़ें, माता-पिता का सहयोग मिलता रहेगा।
* लकी रंग – पीला
* लकी अंक – 3
कर्क : (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो
कर्क राशि वालों आज का दिन आपके अनुकूल रहेगा। आज रोजमर्रा के कार्यों से आपको फायदा होगा। कारोबार में पैसा लगाने के बारे में सोचेंगे, बड़ो की राय बेहतर साबित होगी । सामाजिक कार्यों में सहयोग देने से आपको अच्छा फील होगा। परिवार वालों के साथ घर पर मूवी देखने का प्लान बनायेंगें। आज आपको किसी सम्मानित व्यक्ति से मिलने का मौका मिल सकता है। आज घर में किसी मांगलिक कार्य का आयोजन होगा, घर में ख़ुशी का माहौल बना रहेगा। मां दुर्गा को लौंग अर्पित करें, धन-धान्य में बढ़ोतरी होगी।
* लकी रंग – गुलाबी
* लकी अंक – 8
सिंह : (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
सिंह राशि वालों आज आपका दिन फेवरेबल रहेगा। आज घर के बड़ों की मदद से आपके जरूरी कार्य पूरे हो सकते हैं। किसी रिश्तेदार से आपको कोई अच्छी खुशखबरी मिलेगी। जीवनसाथी आज आपकी हर बात समझने की कोशिश करेंगे, इससे रिश्ते में नयापन आयेगा। पिता बच्चों की इच्छाएं पूरी करने की कोशिश करेंगे। इस राशि के जो लोग नया बिजनेस करना चाहते हैं उनका दिन आज मार्केट एनालिसिस करने में बीतेगा। कला के क्षेत्र से जुड़े लोगों का समाज में सम्मान बढ़ेगा। मां कात्यायनी को नारियल अर्पित करें, जीवन में सफलता मिलेगी।
* लकी रंग – भूरा
* लकी अंक – 7
कन्या : (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
कन्या राशि वालों आज आपका दिन कॉन्फिडेंस से भरा रहेगा। आज के दिन आपको इच्छित फल प्राप्त होंगे। सरकारी कार्यों में आपको बड़े लाभ की संभावना है। ऑफिस में आज आपको नया प्रोजेक्ट मिलेगा, जिसे पूरा करने में कलीग की सहायता भी प्राप्त होगी ।संतान पक्ष से आपको सुख मिलेगा। पिता का आशीर्वाद आप पर बना रहेगा। आज किसी समारोह में जाने का प्लान बना सकते हैं। जहां किसी दूर के रिश्तेदार से आपकी मुलाकात हो सकती है। आज कुछ खास लोगों से आपकी बात होगी जिनसे भविष्य में आपको फायदा होगा। मां कात्यायनी का ध्यान करें, रुके हुये कार्य पूर्ण होंगे।
* लकी रंग – मैजेंटा
* लकी अंक – 9
तुला : (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते
तुला राशि वालों आज का दिन आपके लिए खुशहाल रहने वाला है। परिवार को समय देने से घर का माहौल खुशनुमा बना रहेगा। कार्यस्थल पर आप साकारात्मक माहौल में काम करेंगे। इस दौरान आपको अपनी वाणी में कटुता लाने से बचना चाहिए। आफिस के काम को आज आप जल्द पूरा कर लेंगें। अपनी ऊर्जा से आप बहुत कुछ हासिल करेंगे बस अपनी काबिलियत पर भरोसा करें। आपके भौतिक सुख-साधनों में बढ़ोतरी होगी। बच्चों से कोई अच्छी खबर मिलेगी। जीवनसाथी का सहयोग प्राप्त होगा। मां दुर्गा की आरती करें, घर से कलह दूर होगी।
* लकी रंग – बैंगनी
* लकी अंक – 1
वृश्चिक : (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
वृश्चिक राशि वालों आज आपका दिन कॉन्फिडेंस से भरा रहेगा। आज परिवार के साथ घर पर मूवी देखने की प्लानिंग करेंगे। कार्यों में किसी अन्य व्यक्ति की दखल अंदाजी से आपको उलझन महसूस होगी। सेहत के लिहाज से आप खुद को तंदरुस्त महसूस करेंगे। मार्केटिंग से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन बेहतर रहेगा। ऑफिस के उच्चधिकारियों का सहयोग प्राप्त होगा, बिगड़े काम भी बन जायेंगे। आज आप कुछ नये प्लान बनाने पर सोच विचार करेंगे। आज आपका दिन भक्तिमय रहेगा । मां दुर्गा को कुमकुम का टीका लगायें, कार्यक्षेत्र में तरक्की के अवसर प्राप्त होंगे।
* लकी रंग – बैंगनी
* लकी अंक – 8
धनु : (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
धनु राशि वालों आज का दिन आपके लिये अच्छा रहने वाला है। आज आप कुछ बड़ा और अलग काम करने की सोच सकते है। संतान के साथ मिलाकर घर के कार्यों को पूरा करेंगे। शाम को दोस्तों के साथ अधिक समय बितायेंगे, उनके साथ भविष्य को लेकर विचार करेंगे। स्वास्थ्य के लिहाज से आज आप अच्छा महसूस करेंगे। दाम्पत्य जीवन में नयी-नयी खुशियाँ आयेंगी। लवमेट कहीं घूमने का प्लान बनायेंगे। छात्रों के लिए आज का दिन बढिय़ा रहने वाला है, किसी टॉपिक को समझने में शिक्षकों का सहयोग मिलेगा। मां दुर्गा के सामने घी का दीपक जलायें, सारे काम बनेगें।
* लकी रंग – गौल्डन
* लकी अंक – 2
मकर : (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
मकर राशि वालों आज आपका दिन मिला-जुला रहेगा। आज आपको जरूरत से ज्यादा सोचने से बचना चाहिए। आज आपका सोशल नेटवर्क मजबूत बनेगा। संतान पक्ष से कोई खास खुशखबरी मिलेगी, घर में सभी लोग खुश होंगे। आपको अपनी वाणी पर संयम बनाये रखना चाहिए। किसी बात को लेकर ज्यादा जिद्द करने से आज आपको बचना चाहिए। जीवनसाथी से आज आपको उपहार मिलेगा। आप सामाजिक कार्यों में हिस्सा लेंगे, समाज में आपका सम्मान होगा। मां कात्यायनी को फूल अर्पित करें, जीवन में खुशहाली आयेगी ।
* लकी रंग – सिलवर
* लकी अंक – 7
कुंभ : (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
कुम्भ राशि वालों आज आपका दिन शानदार रहेगा। मेडिकल स्टोर वालों को आज उम्मीद से ज्यादा धन लाभ होगा। परिवार के सामने आपको अपनी राय रखने का पूरा मौका मिलेगा, आपकी योजना से लोग काफी प्रभावित होंगे। आज आपका आर्थिक पक्ष मजबूत बनेगा। विरोधी पक्ष आपके सामने नतमस्तक होगा। आस-पास के लोग आपके लिए मददगार साबित होंगे। किस्मत के सहयोग से जो भी होगा, आपके फेवर में होगा। अपनी कार्य कुशलता को बढ़ाने के लिए आप नई तकनीको का सहारा लें आपका काम आसान होगा दुर्गा जी को लौंग अर्पित करें, सेहत अच्छी रहेगी।
* लकी रंग – नीला
* लकी अंक – 3
मीन : (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
मीन राशि वालों आज आपका दिन व्यस्तता से भरा रहेगा। आज आपको पुरानी बातों में उलझने से बचना चाहिए। छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा करने से कुछ लोग आपका विरोध कर सकते हैं, आपको अपने गुस्से पर नियंत्रण रखना चाहिए। निवेश के मामलें में आपको घर के बड़ों से कोई नई सलाह मिलेगी। काम की जगह बदलने से आपकी ऊर्जा में बदलाव आएगा। लोगों की नजरों में आपकी पॉजिटिव इमेज बनेगी। कंप्यूटर स्ट्रीम के स्टूडेंट्स को अच्छा सीखने का मौका मिलेगा। मां दुर्गा को हलवा का भोग लगायें, रिश्तों में मिठास बनी रहेगी।
* लकी रंग – सफेद
* लकी अंक – 9
*****************************