today's Horoscope

मेष : (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज आपका दिन रोज की अपेक्षा लाभ देने वाला रहेगा। आपकी मुलाकात आज अपने बचपन के मित्र से होंगी। साथ ही बचपन की यादें ताज़ा होगी। आज आपका रुका हुआ काम पूरा होने से, मानसिक शांति मिलेगी। इस राशि के जो युवा खेल कूद में इंटरेस्ट रखते है, उनका दिन आज अच्छा रहेगा। आज कोई शुभ समाचार मिलने से घर में उत्सव जैसा माहौल रहेगा। आज जीवनसाथी के साथ समय बिताने का मौका मिलेगा, घर के किसी कार्ययोजना पर विचार विमर्श करेंगे।

* शुभ रंग- काला

* शुभ अंक- 5

वृष : (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी , वु , वे, वो

आज आपका दिन ताजगी से भरा रहेगा। आज कही फंसा हुआ पैसा आपको वापस मिल सकता है। इस राशि के आर्ट्स स्टूडेंट्स को अपनी पढ़ाई में शिक्षकों का सहयोग मिलेगा। आज आपके सभी काम बनते नजऱ आएंगे। किसी काम को लेकर उलझन हो सकती है, अगर हड़बड़ी नहीं करेंगे और समझदारी से काम लेंगे तो आपकी उलझन कम हो जायेगी। अपने मित्रों के साथ कहीं घूमने का प्लान बनायेंगे। अपनी इम्युनिटी को बढ़ाने के लिए योग की रूटीन फॉलो करेंगे।

* शुभ रंग-पीला

* शुभ अंक- 3

मिथुन : (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आज आपका दिन मिला-जुला रहेगा। आपका कॉन्फिडेंस लेवल आज बढिय़ा रहने वाला है। आपकी आमदनी में बढ़ोतरी होने की संभावना बन रही है। इस राशि के नवविवाहित दंपत्ति के लिए आज का दिन बेहतर रहेगा, एक- दूसरे के भावनाओं की कद्र करेंगे। आज जल्दबाजी में कोई फैसला लेने से बचेंगे तो आपको अच्छे परिणाम मिलेगा। आपकी संतान को सफलता मिलने से घर में खुशियां बढ़ेगी। स्टूडेंट अपने बेहतर करियर के लिए किसी अच्छे एक्सपर्ट से सलाह ले सकते हैं। पारिवारिक सपोर्ट आपको मिलेगा।

* शुभ रंग- ग्रे

* शुभ अंक- 5

कर्क : (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो

आज आपका दिन ठीक-ठाक रहेगा। इस राशि के जो स्टूडेंट्स विदेश में पढ़ाई करना चाहते है, उनके लिए आज दिन अच्छा रहेगा। किसी कॉलेज में एडमिशन मिलेगा। आज कोई रुका काम भाई की मदद से आप पूरा कर लेंगे। आज घर पर कोई मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन होगा, जिससे लोगों का आना जाना लगा रहेगा। स्टूडेंट्स को आज टीचर द्वारा विशेष मार्गदर्शन मिलेगा। समाज में आपकी पहचान नए लोगों से होगी जो भविष्य में आपको लाभ देंगे। किसी नए प्रोजेक्ट पर काम करना पड़ेगा, जिससे कुछ नया सिखने कोमिलेगा।

* शुभ रंग- नीला

* शुभ अंक- 4

सिंह : (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आज आपका दिन अच्छा रहने वाला है। आप अपनी बुद्धिमानी से सारे काम-काज सम्भाल लेंगे। बच्चो से रिलेटेड आपको कोई अच्छा समाचार मिल सकता है। किसी जरूरतमंद की हेल्प करने से आपको ख़ुशी मिलेगी। आज नए बिजनेस की प्लानिंग करेंगे, जिसमे आपको ज्यादा लाभ मिलने वाला है। आज आप परिवार के साथ खुशनुमा पल बिताएंगे। आज स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से छुटकारा मिलेगा और स्वास्थ्य बेहतर बनेगा। आज बेवजह के खर्च पर नियंत्रण करने का प्लान बनाएंगे।

* शुभ रंग- भूरा

* शुभ अंक- 6

कन्या : (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आज आपका दिन ठीक-ठाक रहने वाला है। घर के आसपास किसी सामाजिक आयोजन में आपकी भागीदारी होगी। आपके व्यवहार से कुछ लोग बहुत ही प्रभावित होंगे। किसी खास रिश्तेदार के आने से आप उसकी खुशी में बाहर पार्टी करने जाएंगे। आज घर में नन्हे मेहमान के आने के योग बन रहे हैं। जीवनसाथी के साथ आप मंदिर दर्शन के लिए जायेंगे। लॉ की पढ़ाई कर रहे छात्रों को आज किसी बड़े वकील से मिलने का मौका मिलेगा। लवमेट पर विश्वास बनाये रखें, रिश्ते में मधुरता बनी रहेगी।

* शुभ रंग- सिल्वर

* शुभ अंक- 2

तुला : (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते

आज आपका दिन उत्तम रहेगा। किसी महत्वपूर्ण मामले पर कुछ खास लोगों के साथ आपकी मीटिंग होंगी। आज आपको अपनी सेहत का ध्यान रखना चाहिए। किसी नए काम की शुरूआत करना आपके लिए फायदेमंद रहेगा। धन लाभ के नए आसार बनेंगें। माता जी के स्वास्थ्य में आज पहले से बेहतर सुधार आएगा। आज आप कोई नया काम सीखेंगे, जिसका भविष्य में आपको फायदा होगा। नवविवाहित दंपत्ति आज कहीं घूमने जाएंगे। कैश के लेन-देन आज आपको सावधानी बरतनी चाहिए।

* शुभ रंग- हरा

* शुभ अंक- 4

वृश्चिक : (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आज आपका दिन फेवरेबल रहेगा। आपका कोई केस जो कोर्ट में चल रहा है, तो उसका फैसला आपके पक्ष में आयेगा। परिवार वालो के साथ आपके रिश्ते बेहतर बनेंगे। शिक्षण के क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन प्रमोशन कराने वाला है। आप आज कोई टेक्नीकल वर्क सीख सकते है, जिसका आपको भविष्य में लाभ होगा। प्राइवेट जॉब कर रहे लोगों का उनकी मनपसंद जगह पर ट्रांसफर होने की संभावना बन रही है।

* शुभ रंग- बैंगनी

* शुभ अंक- 1

धनु : (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

आज आपका दिन आपके अनुकूल रहेगा। आपके परिवार में खुशियां बढ़ेगी। आज ऑफिस में अपने कार्य पर ध्यान दें, किसी को कहने का मौका न दें। बिजनेस कर रहे लोग लाभ कमाने के लिए नए-नए उपाय सोचेंगे। आज आपके रुके हुए कामों को पूरा करने का अच्छा समय है। आपके पिता जी आपके अच्छे स्वास्थ्य के लिए आपको सजेस्ट करेंगे। छात्रों के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है। आज आपका दाम्पत्य जीवन अच्छा रहने वाला है।

* शुभ रंग- भूरा

* शुभ अंक- 2

मकर : (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आज आपका दिन लाभदायक रहेगा। परिवार की सलाह आज आपके लिए फायदेमंद होगी। आज आपके कोई खास रिश्तेदार आपसे हेल्प लेंगे। आज आपका मन पूजा-पाठ में अधिक लगा रहेगा। इस राशि के सॉफ्टवेयर इंजीनियर्स के लिए आज का दिन फेवरेबल है। किसी मल्टीनेशनल कंपनी से जॉब के लिए कॉल आयेगी। इस राशि के जो विद्यार्थी घर से दूर रहकर कॉम्पिटीशन की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें जल्द ही सफलता मिलेगी। आज किसी अनजान व्यक्ति पर विश्वास करने से बचे।

* शुभ रंग- मैहरुन

* शुभ अंक- 7

कुंभ : (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

आज आपका दिन शानदार रहने वाला है। आज किसी काम में पेरेंट्स की हेल्प मिलने से वह जल्दी ही पूरा होगा। आज नेगेटिव विचारों से दूरी बनाएं रखें। आज आप खुद को सेहतमंद महसूस करेंगे। इस राशि के स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा। राजनीति से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है। लवमेट से आज उपहार मिलने से पूरे दिन मन प्रसन्न रहेगा। व्यापार को बढ़ाने के लिए नयी योजना बनायेंगे, जिससे आपको लाभ मिलेगा।

* शुभ रंग- गोल्डन

* शुभ अंक- 4

मीन : (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

आज आपका दिन बेहतर रहेगा। ऑफिस में आज आपके ड्रेसिंग सेंस की तारीफ होगी। लवमेट में चल रही अनबन आज समाप्त होगी, एक दूसरे की भावनाओं को समझेंगे। समाज में आपके अच्छे कामों की वजह से आपका सम्मान बढ़ेगा। बिजनेस को लेकर दूसरे लोगों से संपर्क बनाना बेहतर रहेगा। बिजनेस में आपको आज ज्यादा लाभ होने के योग बन रहे हैं। इस राशि के इंजीनियर्स के लिए आज का दिन अच्छा है । आज किसी कॉलेज से आपको टीचिंग के लिए ऑफर मिलने वाला है।

* शुभ रंग- पिच

* शुभ अंक- 9

***********************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *