today's Horoscope

मेष : (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज का दिन अच्छा रहेगा। आज अचानक घर पर कोई करीबी रिश्तेदार आ सकते है, जिससे घर में ख़ुशी का माहौल रहेगा। इस राशि के बिल्डर्स को आज धनलाभ होगा साथ ही नया कॉन्ट्रेक्ट भी मिल सकता है। पहले से बनायी हुई सारी योजनाएं आज पूरी हो जाएंगी। आपको आज किसी दोस्त से सरप्राइज मिल सकता है। स्टूडेंट अपने करियर को लेकर अपने गुरु से परामर्श ले सकते हैं। शिक्षकों के लिए आज का दिन प्रमोशन दिलाने वाला होगा। माता-पिता का सहयोग मिलने से रुके हुए कार्यों को पूरा करने में सफल होंगे।

* शुभ रंग- ग्रे

* शुभ अंक- 5

वृष : (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी , वु , वे, वो

आज का दिन सफलता दिलाने वाला रहेगा। किसी जरूरी काम के पूरा होने पर बधाईयां देने के लिए लोगों का आवागमन लगा रहेगा। आज किसी पुराने मित्र से मिलने उसके घर जा सकते हैं। जो आपकी निजी समस्याओं को दूर करने में मदद कर सकता है । आज दुश्मन आपसे दूरिया बनाकर रहेंगे। शाम तक घरेलू सामान खरीदनें के लिए मार्केट भी जा सकते हैं। जाते समय जेब में थोड़े ज्यादा पैसे लेकर जाएं क्योंकि आज खर्च बढ़ सकता है। छात्रों के लिए समय अनुकूल है।

* शुभ रंग- गुलाबी

* शुभ अंक- 4

मिथुन : (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आगे बढऩे के लिए आज का दिन बेस्ट है। कई दिनों से आपकी तरक्की में आ रही रूकावटें आज दूर हो जाएंगी । परिवार में आज सुख-शांति का माहौल बना रहेगा। आज जीवनसाथी को कहीं बाहर घूमने ले जाने का वादा कर सकते हैं। बच्चों की सफलता से आज खुद को गौरवान्वित महसूस करेंगे। आज किसी अनजान पर भरोसा न करें। आपका स्वास्थ्य पहले से बेहतर रहेगा। लवमेट्स के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा । आज आपका आर्थिक पक्ष पहले से मजबूत रहेगा। शाम को परिवार के साथ के साथ बात-चित कर के किसी समस्या का समाधान निकालने में सफल होंगे।

* शुभ रंग- बैंगनी

* शुभ अंक- 6

कर्क : (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आज का दिन आप के लिए अनुकूल रहेगा। ऑफिस में आज किसी बड़े काम की जिम्मेदारी आपके कंधे पर आ सकती है। आज सामने आई सभी चुनौतियों का डटकर मुकाबला करेंगे तो सफलता अवश्य हाथ लगेगी। जीवनसाथी के साथ घर पर ही मूवी को देखने का प्लान बना सकते है, जिससे रिश्ते में मधुरता बढ़ेगी। आज अपनी काबीलियत से काम को सरलतापूर्वक पूरा कर लेंगे। ड्राई क्लीनर्स का काम कर रहे लोगों को आज रोज की अपेक्षा ज्यादा फायदा होने वाला है । आज भाई से को मन पसंद उपहार मिलेगा।

* शुभ रंग- लाल

* शुभ अंक- 2

सिंह : (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आज जिस काम को पूरा करना चाहेंगे वो आसानी से पूरा हो जाएगा। आज आपका स्वास्थ्य उत्तम रहने वाला है। किसी काम को करने में आज जल्दबाजी करने से बचें । बिजनेस के सिलसिले में आपको यात्रा करनी पड़ सकती है। आज शाम को बच्चों के साथ पार्क में घूमने जाएंगे। दोस्तों की साहयता से कोई नया बिजनेस शुरू कर सकते हो, जिससे आपको दो गुना लाभ होगा। दोस्ती और मजबूत बनेगी। नन्हें मेहमान के आने से घर में पार्टी का आयोजन करेंगे। आज मेहमानों के आने से घर में चहल-पहल बनी रहेगी।

* शुभ रंग- नारंगी

* शुभ अंक- 3

कन्या : (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आज तकदीर आपके साथ रहेगी। जिस काम को कई दिनों से पूरा करने की सोच रहें है वो आज किसी मदद से पूरा हो जाएगा। आज किसी दूसरे के काम में राय देने से बचें। आज दूसरों से बात करते समय सही भाषा का प्रयोग करें। अगर आज पहले से ली हुई जमीन को बेचना चाह रहे हैं तो आपको इससे काफी फायदा हो सकता है। इस राशि के जो लोग सोशल नेटवर्किंग से जुड़े हैं उनके लिए आज का दिन बढिय़ा है। करोबार से रिलेटेड यात्रा भी करनी पड़ सकती है।

* शुभ रंग- हरा

* शुभ अंक- 9

तुला : (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आज का दिन खुशियों भरा रहेगा। आज परिवारिक रिश्तों में मिठास आएगी। आज परिवार के साथ बाहर घूमने का प्लान भी बन सकता है। राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र से जुड़े लागों का आज मान-सम्मान बढ़ेगा। आज आपकी धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी । माता-पिता अपने बच्चों के साथ समय बिताएंगे। स्वास्थ्य के प्रति आज आपको सतर्क रहना होगा। लवमेट्स आज किसी अच्छे रेस्ट्रोरेंट में लंच का प्लान बना सकते हैं। राजनीति से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है।

* शुभ रंग- नीला

* शुभ अंक- 1

वृश्चिक : (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आज आपका मन पूजा-पाठ में अधिक लगा रहेगा। आज माता-पिता के साथ मंदिर में जाने का प्लान बना सकते हैं। कई दिनों से चली आ रही परेशानियां आज खत्म होगी। इस राशि के नौकरीपेशा लोगों को आज सुनहरा मौका मिलेगा। स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन काफी बढिय़ा रहेगा पढ़ाई-लिखाई में मन लगेगा सफलता आपको निश्चित प्राप्त होगी। दांपत्य जीवन में नई-नई खुशियां आएंगी। एक-दूसरे पर विश्वास बनाये रखें, रिश्ते में मधुरता बनी रहेगी। बच्चे आज खेल कूद में व्यस्त रहेंगे।

* शुभ रंग- पीला

* शुभ अंक- 7

धनु : (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे):

आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है। किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले स्टूडेंट के लिए आज सफलता मिलना निश्चित है। जॉब की तलाश कर रहे लोगों की तलाश समाप्त होगी। आज घर का माहौल खुशनुमा बना रहेगा, परिवार सहित अलग-अलग पकवानों का आनंद उठाएंगे। आपके व्यापार को कोई बड़ी डील मिल सकती है। आज सामाजिक कार्य के कारण सम्मानित किया जा सकता है। स्वास्थ्य को फिट रखने के लिए ऑयली खाने से दूर रहें । इस राशि के कर्मचारियों के लिए आज दिन अच्छा है। ऑफिस के किसी काम में आ रही रूकावट आज खत्म हो जाएंगी।

* शुभ रंग- गोल्डन

* शुभ अंक- 9

मकर : (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आज आपका दिन ठीक-ठाक रहेगा। लॉ कर कर रहे विद्यार्थियों के लिए आज का दिन अनुकूल रहने वाला है, किसी बड़े वकील के यहां इन्टर्न करने का मौका मिलेगा। पेरेंट्स आज बच्चों की जरूरत का सामान खरीदने मार्केट जाएंगे। जीवनसाथी आपसे किया कोई वादा आज पूरा करेंगे, जिससे पूरे दिन आपके चेहरे पर प्रसन्नता रहेगी। छात्रों के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है। ऑनलाइन व्यापार कर रहे लोगों को आज कोई बड़ा ऑर्डर मिलेगा। लवमेट्स एक दूसरे के भावनाओं की कद्र करें।

* शुभ रंग- नीला

* शुभ अंक- 4

कुंभ : (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा):

अगर आप नौकरी कर रहें तो आज ट्रांसफर किसी ऐसे स्थान पर हो सकता है, जहां से अप-एण्ड-डाउन करने में आसानी होगी। पारिवारिक कामों को करने में घर के सभी सदस्यों का सहयोग प्राप्त होगा। आज आपका समय परिवार के साथ बीतेगा 7 साथ ही कहीं बाहर घूमने-फिरने का प्लान बना सकते हैं। आज कोई मित्र आपसे मिलने आ सकता है । घर में सुख-शांति बनी रहेगी। लवमेट्स के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा, देर तक बात करेंगे। छात्र आज कोई कंप्यूटर कोर्स ज्वाइन करने का मन बनाएंगे।

* शुभ रंग- नीला

* शुभ अंक- 1

मीन : (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची):

आज दिन बहुत अच्छा रहेगा। सड़क पर चलते समय आप सतर्क रहें। इस राशि छात्रों के लिए आज का दिन अच्?छा है उनकी पढ़ाई में आ रही समस्याएं दूर होगी। नतीजों की चिंता किए बिना मेहनत करेंगे तो कामयाबी अवश्य मिलेगी। लवमेट्स के लिए आज का दिन बढिय़ा है । समाजहित में पहले किए गए किसी कार्य के लिए आज आपको सम्मानित किया जाएगा। स्वास्थ्य संबंधी समस्या से आज काफी हद तक राहत मिलने के आसार हैं। आज आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी बनी रहेगी। कहीं रुका हुआ पैसा अचानक वापस मिलेगा।

* शुभ रंग-सिल्वर

* शुभ अंक- 6

*********************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *