To strengthen JLKM party and expand the organization, meeting will be held in Dhanbad district office on Sunday.

धनबाद,21.03.2025 –  झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष सह डुमरी विधायक माननीय जयराम महतो के दिशा निर्देशानुसार पार्टी के मजबुतीकरण एवं सांगठनिक विस्तार हेतु आगामी रविवार पार्टी के धनबाद जिला कार्यालय एक कार्यसमिति की बैठक रखी गई है । झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के धनबाद नगर जिलाध्यक्ष शक्तिनाथ महतो ने कहा कि पार्टी के केंद्रीय पदाधिकारियों के दिशा निर्देशानुसार संगठन की मजबूती के लिए सतत् रुप सदस्यता महा अभियान प्रभावी रुप चलाया जा रहा है.

To strengthen JLKM party and expand the organization, meeting will be held in Dhanbad district office on Sunday.

आगामी बैठक में पार्टी की सदस्यता अभियान की समीक्षा, भविष्य की रणनीति पंचायत प्रखंड और जिला स्तर पर संगठन विस्तार की रुपरेखा, पार्टी के आगामी कार्यक्रमों एवं झारखंडी खतियानी आंदोलनों की तैयारी आदि विषयों पर विचार-विमर्श और आवश्यक दिशा-निर्देश रणनिती तैयार किया जाएगा।

झारखंडी भाषा ख़तियान संघर्ष समिति के धनबाद जिला मीडिया प्रभारी युवा क्रांतिकारी रंजीत कुमार महतो ने कहा इतने कम समय में हमारे झारखंडी भाषा ख़तियान संघर्ष समिति व झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के द्वारा अपने स्थानीय रैयतों खतियानधारियों के हक़ अधिकार के लिए मानव श्रृंखला हो या साठ चालीस नाय चलतो या स्थानीय मजदूरों के हक़ के मुआवजे का आंदोलन जैसे क्रांतिकारी खतियानी आंदोलनों बदौलत झारखंड के बड़े स्थापित राजनीतिक पार्टियों को कड़े टक्कर देने का काम किया है.

हमारे झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के बदौलत झारखंड में एक नया क्रांति का शुरुआत हुआ है आगामी आने वाले चुनावों में सभी स्थापित राजनीतिक पार्टियों को बड़े अंतर के साथ हराकर हमारे झारखंडी लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के क्रांतिकारी कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों और खतियानी समर्थकों के बदौलत प्रचंड वोट प्रतिशत से अपने प्रत्याशियों को जीत दर्ज करवा कर झारखंड में एक नया इतिहास रचा जाएगा

उक्त जानकारी रंजीत कुमार महतो ने दी.

***********************