नई दिल्ली , 07 मार्च (एजेंसी)। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौ. अनिल कुमार ने दिल्लीवासियों को रंगो के त्यौहार होली की शुभकामनाएं दी। अनिल कुमार ने कहा कि दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ तीन दिन पहले फोटो सेशन के लिए ओखला लैंडफिल साइट पर गए थे, जहां उन्होंने कहा कि लैंडफिल साइट को समतल करने की डेड लाईन मई 2024 से घटाकर दिसंबर 2023 तक करने की घोषणा पूरी तरह निराधार और दिल्लीवासियों को धोखा देने वाली है। जबकि सच्चाई यह है कि होली के त्यौहार के समय दिल्ली के लोग जगह-जगह कूड़े के ढ़ेर और बदबूदार वातावरण से जूझना पड़ रहा था।
अनिल कुमार ने कहा कि शैली ओबेरॉय ने दिल्ली के मेयर के रूप में पदभार ग्रहण करने के बाद दावा किया था कि आम आदमी पार्टी के नेतृत्व वाला नगर निगम एमसीडी चुनावों से पहले लोगों से पार्टी की 10 गारंटी देने के लिए काम करेगा परंतु 10 गारंटी सिर्फ खोखला वादा बनकर रहने वाला है। उन्होंने कहा कि 10 गारंटी पूरी करने की वास्तविकता जल्द ही दिल्लीवालों के सामने आ जाऐगी क्योंकि पिछले 3 महीनों में इनकी प्रशासनिक नाकामी और शहर को साफ सुथरा रखने की विफलता दिल्लीवालों के सामने उजागर हो चुकी है।
अनिल कुमार ने कहा कि ऐसा लगता है कि शेली ओबेरॉय ने केजरीवाल के शासन के मॉडल पर चलने वाली है, क्योंकि अधिकारियों के साथ अपनी पहली बैठक में मेयर ने दिल्ली में कूड़ा व्यवस्था और जमा कूड़े के ढेरों को साफ करके लोगों के जीवन को सुचारु बनाने के दृष्टिकोण के तहत आदेश पारित करने की बजाय एमसीडी द्वारा संचालित अस्पतालों की मरम्मत के लिए विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया और पहले से चल रही और पूरी हुई परियोजनाओं पर ध्यान देने के अधिकारियों को निर्देश दिए गए और अरविन्द केजरीवाल की दिल्ली सरकार के पिछले 9 वर्षों के काम श्रेय खुद लिया।
अनिल कुमार ने कहा कि केजरीवाल ने अब तक अपने 3 कार्यकाल में दिल्लीवालों से किया एक भी वादा पूरा नहीं किया। नए विश्वविद्यालय, स्कूल बनाने का जो वायदा किया एक भी स्कूल नहीं बनवाया। उन्होंने कहा कि शराब घोटाले में मुख्य आरोपी मनीष सिसोदिया की छवि उबारने के लिए स्कूल के छात्रों और उनके माता-पिता को उनके पक्ष में सकारात्मक माहौल बनाने पर दबाव जरुर डाला गया परंतु उन्हें आखिर में तिहाड़ में न्याययिक हिरासत में जाना पड़ा।
उन्होंने कहा कि दिल्ली नगर निगम में पिछले कार्यकाल में आम आदमी पार्टी ने विपक्ष में रहते आरोप प्रत्यारोप के अलावा कुछ नही किया और यही प्रक्रिया निगम की सत्ता हासिल करने के बाद बयान दे रहे है।
**********************************