Three Kanwariyas died in a road accident, commotion

रुड़की 23 Jully (एजेंसी) । बाईपास पर सड़क हादसे में दो कांवड़ियों की मौके पर मौत हो गई। एक कांवड़िए ने अस्पताल में दम तोड़ा। हादसे से गुस्साए कांवड़ियों ने जमकर हंगामा किया। कई थानों की पुलिस को मौके पर बुलाया। पुलिस ने किसी तरह समझाबुझाकर उन्हें शांत किया।

सावन के महीने में डाक कांवड़िए अब भी गंगा जल लेने के लिए हरिद्वार आ रहे हैं। रविवार सुबह करीब आठ बजे कांवड़ियों का एक दल हरिद्वार से गंगाजल लेकर वापस लौट रहा था। कांवड़िये बाइकों पर सवार होकर जा रहे थे। सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र में कोर से मंगलौर जाने वाले बाईपास के खटका गांव के पास सड़क हादसा हो गया।

दिल्ली की ओर से आ रहे एक डंपर ने कार को टक्कर मार दी। डंपर खेतों में पलट गया। इस दौरान कांवड़ियों की बाइक भी इनकी चपेट में आ गई। दुर्घटना में मनोज (26)पुत्र मेवाराम निवासी धौलपुरा-कांम्बेपुरा, जिला धौलपुर राजस्थान, अनिल कुमार (22) पुत्र शांति नंदन निवासी नागल, सिंघी टूडला फिरोजाबाद उत्तर प्रदेश की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद वहां बड़ी संख्या में कांवड़िए एकत्र हो गए। गुस्साए कांवड़ियों ने हंगामा शुरू कर दिया।

***************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *