चंडीगढ़ 07 Jan, (एजेंसी): पंजाब में तीन विधेयकों को मंजूरी मिल गई है। पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने पंजाब विधानसभा द्वारा पारित 3 विधेयकों को मंजूरी दे दी है। ये तीनों विधेयकों में पंजीकरण, संपत्ति हस्तांतरण संशोधन शामिल हैं। पंजीकरण (पंजाब संशोधन) विधेयक, 2023, संपत्ति हस्तांतरण (पंजाब संशोधन) विधेयक, 2023 और भारतीय स्टाम्प (पंजाब संशोधन) विधेयक, 2023 पंजाब विधानसभा द्वारा पारित थे जिन्हें राज्यपाल द्वारा मंजूरी दे दी गई है।
पंजाब के सीएम भगवंत मान ने इस बारे में एक्स पर पोस्ट कर के जानकारी दी। उन्होंने राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित का धन्यवाद भी अदा किया। उन्होंने लिखा, धन्यवाद राज्यपाल महोदय…उम्मीद है कि अन्य सभी पंजाब समर्थक बिल भी जल्द ही मंजूर हो जाएंगे। उन्होंने लिखा, पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने पंजाब विधानसभा द्वारा पारित 3 विधेयकों को मंजूरी दे दी है। 1. पंजीकरण (पंजाब संशोधन) विधेयक, 2023, 2. संपत्ति हस्तांतरण (पंजाब संशोधन) विधेयक, 2023, 3. भारतीय स्टाम्प (पंजाब संशोधन) विधेयक, 2023।
बता दें, मुख्यमंत्री भगवंत मान इन दिनों आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के साथ गुजरात दौरे पर हैं। वहां वह ‘आप’ के जेल में बंद विधायक चैत्र वसावा और उनकी पत्नी से मुलाकात करेंगे।
**************************