सोनीपत 16 jan, (एजेंसी) : हरियाणा में सोनीपत पुलिस टीम ने छापामारी कर गांव लाठ में दोहरे हत्याकांड के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान राकेश, रवीन्द्र निवासी गांव लाठ और मैनपाल गांव बलियाना रोहतक के रूप में की गयी है। पुलिस प्रवक्ता देवेन्द्र सिंह ने बताया कि गत 15 सितम्बर को मनजीत गांव लाठ ने थाना सदर गोहाना में शिकायत दी थी कि वह, उनके ताऊ का पुत्र रमेश और उनके दादा राजसिंह मोटरसाइकिलों पर सवार होकर घर निकले थे।
गांव के चौक पर पहुंचे ही थे कि पीछे गाड़ियों में सवार आये आरोपियों ने रमेश और राजसिंह की मोटरसाइकिल से उतारकर गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात के दौरान गांव के चौक पर खड़े एक अन्य व्यक्ति गुरचरण निवासी गांव जोली को भी पैर में गोली लगी थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया है।
***************************