This is not the policy of the government… India's answer to America in the conspiracy to murder Khalistani Pannu

नई दिल्‍ली 30 Nov, (एजेंसी): खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की साजिश के मामले में अमेरिका में जो चार्जशीट तैयार की गई वो सामने आ गई है। इस चार्जशीट में अमेरिका के न्याय विभाग द्वारा भारतीय नागरिक पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। इन आरोपों के जवाब में भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बृहस्‍पतिवार को कहा कि अमेरिका में एक व्यक्ति की हत्या की साजिश में भारतीय अधिकारी का संबंध ‘चिंता का विषय’ है, साथ ही कहा कि नई दिल्ली ने आरोपों की उच्च स्तरीय जांच शुरू कर दी है। अरिंदम बागची ने अमेरिका के आरोपों पर कहा, “जहां तक ​​एक व्यक्ति के खिलाफ अमेरिकी अदालत में दायर मामले का संबंध है, उसे कथित तौर पर एक भारतीय अधिकारी से जोड़ा गया है, यह चिंता का विषय है, हमने कहा है कि यह सरकारी नीति के भी विपरीत है।”

अमेरिका ने पिछले हफ्ते खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू को लेकर एक इनपुट दिया था। इनपुट था कि भारतीय नागरिक निखिल गुप्ता ने पन्नू को जान से मारने की साजिश रची थी। अब इसी इनपुट पर भारत सरकार ने पन्नू मामले में जांच का ऐलान कर दिया है।

अरिंदम बागची ने गुरुवार दोपहर प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा, ‘जैसा कि हमने पहले कहा है, द्विपक्षीय सुरक्षा सहयोग पर अमेरिका के साथ चर्चा के दौरान, अमेरिकी पक्ष ने संगठित अपराधियों और आतंकवादियों के बीच सांठगांठ से संबंधित कुछ इनपुट साझा किए, हम ऐसे इनपुट को बहुत गंभीरता से और उच्च स्तर पर लेते हैं। मामले के सभी पहलुओं पर गौर करने के लिए स्तरीय जांच समिति की स्थापना की गई है।

***************************

 

Leave a Reply