This actor will become the cruel Mohammad Ghori in the film Nayika Devi

07.05.2022 –  फिल्म नायिका देवी. चंकी पांडे काफी समय से इंडस्ट्री से दूर हैं, उन्हें किसी फिल्म में नहीं देखा गया लेकिन जल्द ही वह फिल्म नायिका देवी: द वारियर क्वीन में दिखाई देने वाले हैं। इस फिल्म में वह मोहम्मद गोरी की भूमिका निभाने वाले हैं। जी हाँ और अब उन्होंने इस बारे में बात की है और बताया है कि मोहम्मद गोरी की भूमिका निभाने में उन्हें कितना मजा आया है। एक मशहूर वेबसाइट से बातचीत में चंकी पांडे ने कहा- यह स्टोरी 1000 वर्ष पहले हुई है। यह इतिहास से जुड़ा हुआ मामला है।

कोई नहीं जानता है कि तब क्या हुआ था। इसके चलते निर्माता और निर्देशक को बहुत अध्ययन करना पड़ा। मोहम्मद गोरी काफी दिलचस्प भूमिका है। वह पहला विदेशी आक्रांता है, जिसने भारत पर आक्रमण किया। हालांकि सारी बातें इतिहास में लिखी है कि कई लोगों ने लूटा और वापस चले गए लेकिन मोहम्मद गोरी ने जो कुछ भी जीता, उसे उसने अपने गुलामों को दे दिया ताकि वह राज करें। आप सभी को बता दें कि चंकी पांडे ने हिंदी, मराठी, तमिल और तेलुगू फिल्मों में भी काम किया है। अब वह गुजराती फिल्म में भी काम करने जा रहे हैं। जी दरअसल उनकी फिल्म नायिका देवी: द वारियर क्वीन रिलीज होने वाली है और इस फिल्म का निर्देशन नितिन ने किया है। यह एक ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर आधारित फिल्म है और यह महिला योद्धा पर आधारित है।

चंकी पांडे ने इस फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा, अपने आपको पर्दे पर मोहम्मद गोरी के तौर पर देखकर वह डर गए थे। इसी के साथ उन्होंने बताया कि उन्होंने इस फिल्म के लिए काफी दमदार एक्शन सीन भी किए हैं।

उन्होंने कहा, वह पृथ्वीराज चौहान के बारे में भी सुन चुके थे लेकिन नायिका देवी की कहानी उनके लिए नई थी और इसके चलते इस फिल्म को काफी अध्ययन कर बनाया गया। (एजेंसी)

************************************

मिलावटखोरों को सजा-ए-मौत ही इसका इसका सही जवाब

जल शक्ति अभियान ने प्रत्येक को जल संरक्षण से जोड़ दिया है

इसे भी पढ़ें : भारत और उसके पड़ौसी देश

इसे भी पढ़ें : चुनावी मुद्दा नहीं बनता नदियों का जीना-मरना

इसे भी पढ़ें : *मैरिटल रेप या वैवाहिक दुष्कर्म के सवाल पर अदालत में..

इसे भी पढ़ें : अनोखी आकृतियों से गहराया ब्रह्मांड का रहस्य

इसे भी पढ़ें : आर्द्रभूमि का संरक्षण, गंगा का कायाकल्प

इसे भी पढ़ें : गुणवत्ता की मुफ्त शिक्षा का वादा करें दल

इसे भी पढ़ें : अदालत का सुझाव स्थाई व्यवस्था बने

इसे भी पढ़ें : भारत की जवाबी परमाणु नीति के मायने

इसे भी पढ़ें : संकटकाल में नयी चाल में ढला साहित्य

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *